/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/25/mp-board-10th-12th-result-2023-22.jpg)
MP Board 10th 12th Result 2023( Photo Credit : News Nation)
MP Board 10th, 12th Result 2023: परीक्षा के बाद रिजल्ट की बाट जोह रहे छात्र-छात्राओं के इंतजार की घड़ी खत्म हुई. मध्य प्रदेश शिक्षा बोर्ड (MP Board) आज यानी 25 मई को 10वीं औ 12वीं क्लास के छात्रों का परिणाम घोषित करने जा रहा है. ऐसे में छात्रों के मन में रिजल्ट को लेकर भारी उत्सुकता बनी हुई है. रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को मध्य प्रदेश बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. मध्य प्रदेश शिक्षा बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए आप इन लिंक mpresults.nic.in और mpbse.nic.in पर भी जा सकते हैं.
एग्जाम में कुल 19 लाख छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया था
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस साल मध्य प्रदेश में दसवीं और बारहवीं के एग्जाम में कुल 19 लाख छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया था. एमपी बोर्ड की ओर से राज्य में 12वीं का एग्जाम 2 मार्च से 5 मई के बीच आयोजित की गई थीं. जबकि 10वीं का एग्जाम 1 मार्च से 27 मार्च के बीच रखा गया था. एमपी बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश बोर्ड के एग्जाम में अगर कोई छात्र 10वीं व 12वीं में तीन विषयों में फेल होता हे तो उसको फेल ही समझा जाएगा. ऐसे छात्र कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए एप्लाई नहीं कर सकते.
बाज़ार Petrol Diesel Prices : देश के इन शहरों में बदले पेट्रोल-डीजल के दाम, चेक करें रेट
सप्लीमेंटरी एग्जाम का परिणाम बाद में घोषित किया जाएगा
आपको बता दें कि वो छात्र-छात्राएं जो मध्य प्रदेश बोर्ड रिजल्ट 2023 को पास नहीं कर पाते, उनके पास सप्लीमेंट्री परीक्षा देने का विकल्प बचेगा. छात्रों के लिए इस स्थिति में ही परीक्षा पास मानी जाएगी, जब वो सभी विषयों 33 प्रतिशत अंक हासिल करेंगे. वहीं, सप्लीमेंटरी एग्जाम का परिणाम बाद में घोषित किया जाएगा. आंकड़ों की बात करें तो पिछले साल 12वीं क्लास में 72.79 प्रतिशत छात्रों ने एग्जाम पास किया था. इसमें 69.64 प्रतिशत लड़की और 75.64 प्रतिशत लड़कियां शामिल थीं.
Source : News Nation Bureau