/newsnation/media/post_attachments/images/2019/04/18/TS-Board-Result-2019-72-5-10.jpg)
TS Board Inter Ist and IInd Year Result 2019
TS Board Inter Ist Year-IInd Year (General Vocational Results 2019): तेलंगाना बोर्ड का रिजल्ट आज शाम 5 बजे घोषित करने के लिए बोर्ड के अधिकारी प्रेस कांफ्रेस कर रहे हैं लेकिन इस बीच में तेलंगाना बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट डाउन हो गई है. इंटर फर्स्ट इयर, सेकेंड इयर जनरल स्टीम के रिजल्ट के साथ-साथ वोकेशनल सब्जेक्ट्स के भी रिजल्ट घोषित किए जाने हैं. परीक्षा खत्म होने के बाद अब छात्रों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. पिछले साल 12वीं का रिजल्ट 13 अप्रैल 2018 को घोषित किया गया था. इस बार भी तेलंगाना 12वीं वोकेशनल बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट 18 अप्रैल को षाम 5 बजे का घोषित होना है.
लगभग 4, 36, 000 उम्मीदवार टीएस इंटर द्वितीय वर्ष की परीक्षाओं के लिए उपस्थित हुए हैं. यहां हम आपको तेलंगाना बोर्ड के छोटे-बड़े हर अपडेट देते रहेंगे. अपडेट्स के लिए नीचे scroll करें.
Source : News Nation Bureau