/newsnation/media/post_attachments/images/exams-result-newsgoaboard5-79.jpg)
Live Goa Board 12th result 2019
Goa Board HSSC 12th Results 2019, GBSHSE, Gbshse.gov.in: Goa Board of Secondary and Higher Secondary Education (GBSHSE) गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एंड हायर सेकेंड्री एजुकेशन आज यानी 30 अप्रैल को HSSC या 12th का रिजल्ट डिक्लेयर करेगा. GBSHSE आज 11 बजे 12th रिजल्ट की अनाउंसमेंट करेगा. इस साल गोवा बोर्ड 12th या HSSC की परीक्षाएं 28 फरवरी से 26 मार्च तक चलीं थीं.
Goa Board 12th HSSC Result Direct Link- Click Here
State: गोवा (Goa)
Exam Name: गोवा 12वीं बोर्ड परीक्षा हाई स्कूल Goa HSSC (12th) Board Exam (High School)
Exam Date: 28th February- 26 march
Exam Result Date: 30 April 2019
बता दें कि गोवा बोर्ड की परीक्षाओं के समय ही गोवा के तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का देहांत हो गया था जिसकी वजह से गोवा बोर्ड ने कई परीक्षाएं टाल दी थीं.
गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (GBSHSE) के बारे में
वर्ष 1975 में स्थापित, गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (GBSHSE) सरकार को शिक्षा नीतियों पर सलाह देने, संबद्ध स्कूलों में शिक्षा नीतियों के कार्यान्वयन और माध्यमिक और उच्चतर वार्षिक परीक्षा के माध्यम से मूल्यांकन आयोजित करने जैसी कई जिम्मेदारियां देता है.
Source : News Nation Bureau