Advertisment

KSEEB 2nd PUC Result 2019: आज घोषित होंगे कर्नाटक 2nd पीयूसी के रिजल्ट्स, यहां से करें चेक

KSEEB 2nd PUC Result कर्नाटक बोर्ड की ऑफिशियल साइट karresults.nic.in या kseeb.kar.nic.in पर चेक किए जा सकेंगे.

Advertisment
author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
KSEEB 2nd PUC Result 2019: आज घोषित होंगे कर्नाटक 2nd पीयूसी के रिजल्ट्स, यहां से करें चेक

KSEEB 2nd PUC Board Result 2019

Advertisment

Karnataka 2nd PUC Result 2019: कर्नाटक माध्यमिक शिक्षा परीक्षा बोर्ड (Karnataka Secondary Education Examination Board-KSEEB) 2nd PUC (Pre-university course, also known as 10+2) यानी की इंटरमीडिएट फाइनल इयर का रिजल्ट आज 15 अप्रैल को परिणाम 2019 की घोषणा करेगा. एक बार घोषणा करने के बाद, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट - karresults.nic.in या kseeb.kar.nic.in पर अपने रिजल्ट्स चेक कर पाएंगे.

Advertisment

यह भी पढ़ें: UP Board: क्या पैसे दिए बिना नहीं पास होंगे UP Board के छात्र? छात्रों को मिल रही ये धमकी

बोर्ड द्वारा परिणाम घोषित करने के बाद स्कोर के लिए लिंक सक्रिय हो जाएगा. कर्नाटक 2 पीयूसी परीक्षा 2019 (Karnataka 2nd puc exam 2018) 1 मार्च से और 18 मार्च, 2019 को समाप्त हुई थी.

How to check KSEEB 2nd PUC Result 2019?
स्टूडेंट्स की हेल्प के लिए हमने स्टेप वाइज गाइड तैयार किया है ताकी स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट्स आसानी से चेक कर सकें.
Step 1: KSEEB की वेबसाइट kseeb.kar.nic.in या examresults.net पर विजिट करें.
Step 2: Karnataka II PUC Results 2019 के लिंक पर क्लिक करें.
Step 3: Karnataka II PUC Exams Results 2019 के रिजल्ट पेज पर सारे डिटेल्स भरें.
Step 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई दे देगा.
Step 5: अपना रिजल्ट Download कर प्रिंट करवा लें.

Advertisment

यह भी पढ़ें: UP Board Result 2019: मिलिए 2018 की UP Board 10वीं Topper से, जानिए कैसा होगा इस साल UP Board का रिजल्ट

पासिंग नंबर्स (Passing Numbers)
पीयूसी परीक्षा को पास करने के लिए स्टूडेंट्स को कम से कम 35 प्रतिशत अंक चाहिए. स्टूडेंट्स को भाषा में न्यूनतम 70 अंकों के साथ 600 में से 210 अंक और व्यक्तिगत विषय में 30 अंकों की आवश्यकता है. इस वर्ष, कर्नाटक द्वितीय पीयूसी परीक्षा के लिए 6.73 लाख स्टूडेंट्स उपस्थित हुए थे और पिछले साल 30 अप्रैल को रिजल्ट घोषित किए गए थे. लगभग 2500 छात्रों को मना कर दिया गया है. उपस्थिति में कमी के लिए हॉल-टिकट लेने से इंकार कर दिया. इन स्टूडेंट्स की उपस्थिति 75 फीसदी से कम थी.

कर्नाटक बोर्ड के बारे में (About KSEEB)
कर्नाटक सरकार के पूर्व-विश्वविद्यालय विभाग, एक नियामक संस्था है जो राज्य में उच्च माध्यमिक शिक्षा का प्रबंधन और प्रबंधन करती है. यह विभाग राज्य सरकार के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित होता है और कर्नाटक में उच्च शिक्षा को विकसित करने की जिम्मेदारी सौंपी जाती है. PUE विभाग, कर्नाटक राज्य में वार्षिक कर्नाटक 2nd PUC बोर्ड परीक्षा भी आयोजित करता है.

Advertisment

Source : News Nation Bureau

karnataka result Karnataka Puc Result schools9 Karnataka board results karnataka 2nd puc result 2019 karnataka 2nd puc result 2019 date karnataka intermediate results manabadi KSEEB 2nd PUC Result 2019 karnataka intermediate final year result 2019
Advertisment
Advertisment