ktet.kerala.gov.in: केरल शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 (KTET 2019 Result) का परिणाम जारी, Direct link से करें चेक

आपको बता दें की, यह परीक्षा 16, 17 और 24 नवंबर, 2019 को आयोजित की गई थी.

आपको बता दें की, यह परीक्षा 16, 17 और 24 नवंबर, 2019 को आयोजित की गई थी.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
ktet.kerala.gov.in: केरल शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 (KTET 2019 Result) का परिणाम जारी, Direct link से करें चेक

ktet.kerala.gov.in( Photo Credit : फाइल फोटो)

केरल परीक्षा भवन (Keral Pariksha Bhavan) ने KTET 2019 का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिन लोगों ने KTET परीक्षा दी है वो अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ktet.kerala.gov.in पर विजिट कर चेक कर सकते हैं. आपको बता दें की, यह परीक्षा 16, 17 और 24 नवंबर, 2019 को आयोजित की गई थी. श्रेणी I, II, III और IV की उत्तर कुंजी 04 दिसंबर, 2019 को शिक्षा भवन द्वारा जारी की गई थी. अब बोर्ड ने परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं.

Advertisment

जो उम्मीदवार केरल शिक्षक पात्रता परीक्षा (केरल - टीईटी ) 2019 के लिए उपस्थित हुए थे, वे अब केरल परीक्षा भवन की आधिकारिक वेबसाइट ktet.kerala.gov.in के माध्यम से अपने परीक्षा परिणाम को डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवार केरल शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 परिणाम को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए सरल नियमों का पालन करें.

यह भी पढ़ें: JNU Violence: हिंदू रक्षा दल ने ली JNU हमले की जिम्मेदारी, जानें क्या कहा?

केरल टीईटी 2019 परीक्षा परिणाम ऐसे करें डाउनलोड-
Step 1 : KTET 2019 का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट ktet.kerala.gov.in पर विजिट करना होगा.
Step 2 : अब होम स्क्रीन पर KTET 2019 परिणाम पर क्लिक करें.
Step 3 : आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवार मांगी गई जानकारी दर्ज करें.
Step 4 : उम्मीदवारों का केरल शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 परिणाम पीडीएफ प्रारूप में स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा.
Step 5 : अब अपने परीक्षा परिणाम को चेक करके, उसे डाउनलोड करें.
Step 6 : परीक्षा परिणाम का एक प्रिंट आउट आगे की प्रक्रिया के लिए सुरक्षित रख लें.

यह भी पढ़ें: JNU मामले पर उठे सवाल, 400 सुरक्षा गार्ड थे तैनात, फिर कैसे घुसे बदमाश

Direct link to check KTET 2019 Results

HIGHLIGHTS

  • केरल परीक्षा भवन (Keral Pariksha Bhavan) ने KTET 2019 का रिजल्ट जारी कर दिया है.
  • जिन लोगों ने KTET परीक्षा दी है वो अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ktet.kerala.gov.in पर विजिट कर चेक कर सकते हैं.
  • आपको बता दें की, यह परीक्षा 16, 17 और 24 नवंबर, 2019 को आयोजित की गई थी.

Source : News Nation Bureau

KTET 2019 Kerala Teacher Eligibility Test ktetkeralagovin
      
Advertisment