logo-image

Kerala SSLC Result 2019, DHSE : केरल बोर्ड के 10वीं के नतीजे कल हो सकते हैं घोषित, direct link से करें रिजल्ट चेक

Kerala SSLC Result 2019, DHSE क्लास 10 के रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे दिए डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है.

Updated on: 06 May 2019, 07:14 AM

नई दिल्ली:

Kerala Board SSLC Results 2019, DHSE-Department of Higher Secondary Education, dhsekerala.gov.in,www.kerala result.nic.in:  उच्च माध्यमिक शिक्षा विभाग (DHSE-Department of Higher Secondary Education) केरल बोर्ड (Kerala Board) कल यानी सोमवार, 6 मई को केरल एसएसएलसी 2019 (कक्षा 10) (Kerala Board SSLC or Class 10th results 2019) रिजल्ट घोषित कर सकता है.

खबरों के मुताबिक, केरल बोर्ड दोपहर 2 बजे ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट घोषित कर सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, केरल बोर्ड एसएसएलसी (Kerala Board SSLC Results 2019) के स्टूडेंट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट dhsekerala.gov.in या www.kerala result.nic.in पर अपने रिजल्ट देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Assam Board Result 2019: इस दिन आ सकता है 10वीं और 12वीं का रिजल्ट

बता दें कि इस साल केरल बोर्ड रेगुलर स्ट्रीम में करीब 4.3 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया है. एक साउथ इंडियन न्यूज पेपर ने बताया है कि केरल बोर्ड के आंसर शीटों की मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और रिजल्ट की अनाउंसमेंट होना केवल बाकी है. बता दें कि पिछले साल, केरल एसएसएलसी के परिणाम 3 मई, 2018 को घोषित किए गए थे और पास प्रतिशत 97.84 प्रतिशत था.

Direct link to check Kerala board Class SSLC Results 2019- Click Here

इन स्टेप्स को फॉलो कर करें अपना रिजल्ट चेक (Follow Steps to Check Kerala Board Result 2019)

Step 1. Kerala Board का रिजल्ट चेक करने के लिए News State के बोर्ड रिजल्ट पेज Kerala Board Page पर विजिट करें.

Step 2. बोर्ड परिणाम (Board Result) टैब पर क्लिक करें.

Step 3. आपके स्क्रीन पर Kerala Board का रिजल्ट पेज होगा.

Step 4. Kerala Board Result आते ही स्क्रीन पर आपका Roll Number और अन्य डिटेल्स भरें.

यह भी पढ़ें: हरियाणा बोर्ड रिजल्ट 2019 2019: HBSE कभी भी घोषित कर सकता है 10वीं और 12वीं के रिजल्ट

Step 5. View Result पर क्लिक करें.

Step 6. आपके Screen पर आपका रिजल्ट आ जाएगा.

About Kerala State Education Board

केरल राज्य शिक्षा बोर्ड को केरल बोर्ड ऑफ़ हायर सेकेंडरी एजुकेशन के नाम से भी जाना जाता है. यह तिरुवनंतपुरम, केरल में स्थित है. केरल में माध्यमिक और कॉलेजिएट शिक्षा के संचालन के पुनर्गठन के लिए राज्य शिक्षा बोर्ड की स्थापना वर्ष 1990 में की गई थी. केरल बोर्ड से संबद्ध और संबद्ध कुछ निजी और सरकारी स्कूल हैं. एसएसएलसी और एचएससी बोर्ड परीक्षा हर साल केरल बोर्ड द्वारा आयोजित की जाती हैं और परिणाम बोर्ड द्वारा भी घोषित किए जाते हैं. केरल बोर्ड द्वारा योग्य छात्रों को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाते हैं. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.keralaresults.nic.in है.