KEAM Result 2019: रिजल्ट हुआ जारी, Direct link से करें चेक

केरल इंजीनियरिंग, वास्तुकला और चिकित्सा और फार्मेसी पाठ्यक्रम (केईएएम) प्रवेश परीक्षा 2 मई और 3 मई को आयोजित की गई थी.

केरल इंजीनियरिंग, वास्तुकला और चिकित्सा और फार्मेसी पाठ्यक्रम (केईएएम) प्रवेश परीक्षा 2 मई और 3 मई को आयोजित की गई थी.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
KEAM Result 2019: रिजल्ट हुआ जारी, Direct link से करें चेक

KEAM Result 2019

KEAM Result 2019: परीक्षा आयुक्त, केरल सरकार ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट cee.kerala.gov.in पर KEAM परिणाम 2019, KEAM CEE परिणाम 2019, केरल CEE परिणाम 2019 घोषित किया है. KEAM परिणाम 2019 इंजीनियरिंग (Engineering), वास्तुकला (architecture), चिकित्सा और फार्मेसी डिग्री पाठ्यक्रमों (medical and pharmacy degree courses) में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है. जिसका पालन केरल राज्य में स्थित संस्थानों में किया जा सकता है. केरल इंजीनियरिंग, वास्तुकला और चिकित्सा और फार्मेसी पाठ्यक्रम (केईएएम) प्रवेश परीक्षा 2 मई और 3 मई को आयोजित की गई थी. केईएएम 2019 परिणाम चाहने वाले अपने उम्मीदवार क्रेडेंशियल दर्ज करके परीक्षा के आयुक्त, केरल सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर अपने स्कोर की जांच कर सकते हैं.
KEAM उत्तर कुंजी 3 मई को जारी की गई थी. KEAM परिणाम 2019 घोषित होने के बाद, KEAM मेरिट सूची जल्द ही जारी होने की उम्मीद है. उसी के शेड्यूल को परीक्षा आयुक्त, केरल सरकार के आधिकारिक वेबपेज पर अपलोड किया जाएगा.

Advertisment

यह भी पढ़ें: DU Admissions 2019: दिल्ली यूनिवर्सिटी का ये है सबसे Trending Course, पढ़िए पूरी detail
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट (How to check your result)
Step 1: Official website- cee.kerala.gov.in पर विजिट करें.
Step 2: Homepage पर KEAM Result 2019 के link पर क्लिक करें.
Step 3: अपनी detail भरें और अपना course सेलेक्ट करें.
Step 4: Submit button पर क्लिक करें.

यह भी पढ़ें: EPFO Recruitment 2019: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में निकली असिस्टेंट की भर्तियां, सैलरी 48000, Direcr Link से करें Apply

Step 5: आपका रिजल्ट आपके स्क्रीन पर होगा
Step 6: रिजल्ट डाउनलोड करें और प्रिंट आउट ले लें.

Direct Link to check KEAM Result 2019

EDUCATION से जुड़ी सारी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें- Click Here

HIGHLIGHTS

  • KEAM 2019 का रिजल्ट हुआ घोषित.
  • केरल सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर अपने स्कोर की जांच कर सकते हैं.
  • डायरेक्ट लिंक से चेक करें KEAM Result 2019

Source : News Nation Bureau

Keam Result decalred at cee.kerala.org keam 2019 rank list keam rank list keam rank list 2019 date www.cee-kerala.org keam 2019 admissions.keralauniversity.ac.in keam results 2019 keam result keam 2019 candidate portal www.cee-kerala.org keam 20
      
Advertisment