Karnataka MBBS 2019 Counselling: सेकेंड राउंड काउंसलिंग का रिजल्ट आज होगा जारी

जिन उम्मीदवारों ने कर्नाटक NEET UG 2019 के दूसरे काउंसलिंग राउंड में भाग लिया था, वे ऑफिशियल वेबसाइट यानी cetonline.karnataka.gov.in पर जाकर अपने रिजल्ट चेक कर सकेंगे.

जिन उम्मीदवारों ने कर्नाटक NEET UG 2019 के दूसरे काउंसलिंग राउंड में भाग लिया था, वे ऑफिशियल वेबसाइट यानी cetonline.karnataka.gov.in पर जाकर अपने रिजल्ट चेक कर सकेंगे.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
Karnataka MBBS 2019 Counselling: सेकेंड राउंड काउंसलिंग का रिजल्ट आज होगा जारी

karnataka MBBS 2019 Counselling Result 2019

Karnataka MBBS 2019 Second Round Counselling Result: कर्नाटक MBBS 2019 काउंसलिंग के लिए सीट अलॉट करने के लिए दूसरे राउंड का रिजल्ट आज घोषित किया जाएगा. जिन उम्मीदवारों ने कर्नाटक NEET UG 2019 के दूसरे काउंसलिंग राउंड में भाग लिया था, वे ऑफिशियल वेबसाइट यानी cetonline.karnataka.gov.in पर जाकर अपने रिजल्ट चेक कर सकेंगे. कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण (Karnataka Examinations Authority) कर्नाटक MBBS 2019 दुसरे राउंड के सीट आवंटन के लिए रिजल्ट जारी करेगा.

Advertisment

Karnataka MBBS 2019 Second Seat Allotment Result – How to Check

यह भी पढे़ं: 93 पन्नों के एक Document में दफ्न है Neil Armstrong की मौत का राज

Step 1- Karnataka Examinations Authority के ऑफिशियल वेबसाइट cetonline.karnataka.gov.in पर विजिट करें.
Step 2- 'Result for Seat Allotment Round 2 2019' के लिंक पर क्लिक करें.
Step 3- लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने कर्नाटक MBBS 2019 दुसरे राउंड का सीट अलाटमेंट रिजल्ट सामने आ जाएगा.
Step 4- यहां आप अपना रिजल्ट चेक करें और आगे के लिए प्रिंट निकाल कर रख लें.

सीट आवंटन परिणाम में उम्मीदवारों के रैंक और उनके योग्यता रैंक के आधार पर उन्हें आवंटित संस्थान और चुने गए विकल्प होंगे. जिन अभ्यर्थियों को दूसरे काउंसलिंग राउंड के माध्यम से सीटें आवंटित की गई हैं, उन्हें निर्धारित शुल्क (यदि भुगतान नहीं किया गया है) का भुगतान करना होगा और उल्लेखित अंतिम तिथि से पहले या उससे पहले कॉलेजों को अनिवार्य रूप से रिपोर्ट करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: AP Grama Sachivalayam Recruitment 2019: इस प्रदेश में हैं नौकरी के बंपर मौके, पढ़े पूरी डिटेल

कर्नाटक एमबीबीएस काउंसलिंग 2019 का दूसरा दौर 24 से 26 जुलाई 2019 तक आयोजित होने वाली पंजीकरण प्रक्रिया के साथ शुरू हुआ. उम्मीदवारों की पसंद के आधार पर एक मॉक सीट आवंटन परिणाम 27 जुलाई 2019 को जारी किया गया.

मॉक अलॉटमेंट परिणामों के प्रदर्शन के बाद उम्मीदवारों को 27 जुलाई 2019 से 29 जुलाई 2019 (अपराह्न 3 बजे तक) तक अपनी पसंद के क्रम को Edit करने की अनुमति दी गई थी.

HIGHLIGHTS

  • Karnataka MBBS सेकेंड राउंड सीट अलॉटमेंट काउंसलिंग रिजल्ट आज होगा जारी.
  • कर्नाटक एमबीबीएस काउंसलिंग 2019 का दूसरा दौर 24 से 26 जुलाई 2019 तक आयोजित होने वाली पंजीकरण प्रक्रिया के साथ शुरू हुआ.
  • सीटें अलॉट होने के बाद स्टूडेंट्स को फीस जमा करनी होगी.

Source : News Nation Bureau

Karnataka Mbbs 2nd Allotment Result Karnataka Mbbs 2nd Allotment Result 2019 Karnataka Mbbs Result 2019 Cetonlinekarnatakagovin results
      
Advertisment