Karnataka 2nd PUC Results 2019: इस बार KESSB रिजल्ट्स में लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 68.2 रहा.

स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट्स बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट kseeb.kar.nic.in या थर्ड पार्टी रिजल्ट वेबसाइट examresults.net पर जाकर चेक कर सकते हैं.

स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट्स बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट kseeb.kar.nic.in या थर्ड पार्टी रिजल्ट वेबसाइट examresults.net पर जाकर चेक कर सकते हैं.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
Karnataka 2nd PUC Results 2019: इस बार KESSB रिजल्ट्स में लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 68.2 रहा.

KSEEB 2nd PUC Board Result 2019

karnataka Board KSEEB 2nd puc result 2019 Live Updates: कर्नाटक बोर्ड 2nd PUC या 12वीं का रिजल्ट आज 11 बजे घोषित होना है. स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट्स बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट kseeb.kar.nic.in या थर्ड पार्टी रिजल्ट वेबसाइट examresults.net पर जाकर चेक कर सकते हैं. DPUE निदेशक सी शिखा सुबह 11:00 बजे अपने कार्यालय परिसर में एक संवाददाता सम्मेलन में परिणाम घोषित करेंगे.

Advertisment

यह भी पढें: Manabadi TS Inter Ist-IInd Year Results 2019: जल्द घोषित होंगे तेलंगाना बोर्ड के नतीजे, ऐसे कर पाएंगे चेक

उम्मीदवारों को यह ध्यान रखना चाहिए कि स्कोरकार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर दोपहर लगभग 12.00 बजे उपलब्ध होगा. राज्य के कॉलेज 16 अप्रैल को परिणाम प्रकाशित करेंगे. रविवार को PUC रिजल्ट की तारीख घोषित की गई. पिछले साल, कर्नाटक DPUE ने 30 अप्रैल को दूसरा पीयूसी परिणाम घोषित किया था.

कर्नाटक बोर्ड के बारे में (About KSEEB)
कर्नाटक सरकार के पूर्व-विश्वविद्यालय विभाग, एक नियामक संस्था है जो राज्य में उच्च माध्यमिक शिक्षा का प्रबंधन और प्रबंधन करती है. यह विभाग राज्य सरकार के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित होता है और कर्नाटक में उच्च शिक्षा को विकसित करने की जिम्मेदारी सौंपी जाती है. PUE विभाग, कर्नाटक राज्य में वार्षिक कर्नाटक 2nd PUC बोर्ड परीक्षा भी आयोजित करता है.

Source : News Nation Bureau

2nd Puc Results 2019 Puc Results 2019 Date Karresultsnicin 2019 Puc Results Puc Results 2019 Wwwpuekarnicin 2019 Result 2nd Puc Result 2019 Karnataka Puc Results 2019puekarnicin 2019 Result Sslc Result 2019 Date Karnatakakseebkarnicin 2019 Result
      
Advertisment