logo-image

Karnataka 1st PUC Result 2024: आज जारी होंगे KSEAB PUC 1 के नतीजे

कर्नाटक स्कूल परीक्षा और मूल्यांकन बोर्ड (KSEAB) आज यानि 30 मार्च 2024 को कर्नाटक प्रथम PUC परिणाम 2024 जारी करेगा.

Updated on: 30 Mar 2024, 11:33 AM

नई दिल्ली :

कर्नाटक स्कूल परीक्षा और मूल्यांकन बोर्ड (KSEAB) आज यानि 30 मार्च 2024 को कर्नाटक प्रथम PUC परिणाम 2024 जारी करेगा. उम्मीदवार KSEAB PUC 1 परिणाम घोषित होने के बाद इसे आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in पर देख सकते हैं. वहीं जो उम्मीदवार फरवरी 2024 में पहली पीयूसी वार्षिक परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे घोषणा के बाद KSEAB की आधिकारिक वेबसाइट kseab.karnataka.gov.in पर भी अपना परिणाम देख सकते हैं. हालांकि कर्नाटक प्रथम पीयूसी परिणाम की घोषणा का समय अभी तक बोर्ड द्वारा शेयर नहीं किया गया है. 

उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्श को फोलो करके परिणाम पता कर सकते हैं

1. कर्नाटक रिजल्ट की आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in पर जाएं.

2. होम पेज पर उपलब्ध कर्नाटक पीयूसी 1 रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें.

3. एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवार परिणाम देख सकते हैं.

4. आवश्यक विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

5. आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

6. परिणाम जांचें और पेज डाउनलोड करें.

7. आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

गौरतलब है कि, पीयूसी 1 परीक्षा 12 फरवरी से 27 फरवरी, 2024 तक राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. पहली पीयूसी परीक्षा एक ही पाली में सुबह 10.15 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक आयोजित की गई थी. हालांकि कुछ पेपरों के लिए परीक्षा सुबह 10.15 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित की गई थी. जो उम्मीदवार परीक्षा उत्तीर्ण करेंगे उन्हें कर्नाटक पीयूसी 2 श्रेणी में पदोन्नत किया जाएगा. अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार KSEAB की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं. 

पिछले साल, कर्नाटक पीयूसी 1 के परिणाम 31 मार्च को घोषित किए गए थे. कक्षा 11 की परीक्षाएं 20 फरवरी से 3 मार्च, 2023 तक आयोजित की गई थीं. परिणाम Result.dkpucpa.com पर उपलब्ध था. अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार KSEAB की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.