Kakatiya University आज जारी करेगा BA, B.SC, B.Com का रिजल्ट, यहां करें Check

आप अपना रिजल्ट काकतीया यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट Kakatiya.ac.in पर चेक किया जा सकता है.

आप अपना रिजल्ट काकतीया यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट Kakatiya.ac.in पर चेक किया जा सकता है.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
Kakatiya University आज जारी करेगा BA, B.SC, B.Com का रिजल्ट, यहां करें Check

Kakatiya.ac.in

काकटिया यूनिवर्सिटी आज अंडरग्रेजुएट बीए सेकेंड, फोर्थ सेमेस्टर (BA second and fourth semester), बी.कॉम (B.Com), बी.एससी (B.sc) डिग्री का रिजल्ट घोषित कर सकता है. आप अपना रिजल्ट काकटिया यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट Kakatiya.ac.in पर चेक किया जा सकता है. रिजल्ट केवल ऑनलाइन मीडियम में ही उपलब्ध होगा.
जो छात्र काकटिया यूनिवर्सिटी के BA,B.sc, B.com की रेगुलर परीक्षा में शामिल हुए हैं वो अपना बीए, बी.कॉम, बी.एससी का रिजल्ट जारी होने के बाद चेक कर पाएंगे.

Advertisment

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

यह भी पढ़ें: ICSI आज जारी करेगा CS Foundation 2019 का Result, यहां से करें Check

Steps to check Kakatiya University Degree Results 2019
Step 1: Kakatiya University की ऑफिशियल वेबसाइट Kakatiya.ac.in पर विजिट करें.
Step 2: Important information के section के अंदर Result के link पर क्लिक करें.
Step 3: login करके अपना roll number और अन्य जरुरी details भरें.
Step 4: आपका रिजल्ट जल्द ही आपके स्क्रीन पर होगा.
Step 5: Result का print out ले लें और आगे के लिए सुरक्षित रख लें.

जो छात्र अपने रिजल्ट्स से संतुष्ठ नहीं हैं वो अपनी कॉपी को दुबारा चेक या पुनर्मुल्यांकन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. पुनर्मुल्यांकन के लिए छात्र को 20 दिनों के अंदर आवेदन करना होगा. पुनर्मुल्यांकन के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही अप्लाई किया जा सकेगा और ऑनलाइन माध्यम से ही पुनर्मुल्यांकन के लिए शुल्क या फीस का भुगतान भी करना होगा.

HIGHLIGHTS

  • काकटिया यूनिवर्सिटी का रेगुलर एग्जाम का रिजल्ट आज होगा जारी.
  • बीए, बीएससी, बी.कॉम का रिजल्ट होगा जारी.
  • काकटिया यूनिवर्सिटी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी होगा रिजल्ट.
ku results 2019 Kakatiya University B.Com results Kakatiya University B.SC Kakatiya University BA Kakatiya.ac.in Kakatiya University
Advertisment