logo-image

UPSC Civil Services Result 2018: जम्मू-कश्मीर के 7 कैंडिडेट रहे सफल

पुंछ की रहने वालीं रेहाना बशीर ने मेरिट लिस्ट में 187वीं रैंक हासिल की है. 286वीं रैंक हासिल करने वाले अभिषेक अगस्त्या और 320वीं रैंक पाने वाले सनी गुप्ता दोनों जम्मू शहर से हैं

Updated on: 06 Apr 2019, 11:30 AM

नई दिल्ली:

जम्मू एवं कश्मीर के सात अभ्यर्थियों ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा 2018 में सफलता हासिल की है. UPSC द्वारा शुक्रवार को सार्वजनिक किए गए 759 सफल अभ्यर्थियों की सूची में जम्मू क्षेत्र से सात नाम शामिल हैं. पुंछ की रहने वालीं रेहाना बशीर ने मेरिट लिस्ट में 187वीं रैंक हासिल की है. वह एमबीबीएस ग्रेजुएट हैं. 286वीं रैंक हासिल करने वाले अभिषेक अगस्त्या और 320वीं रैंक पाने वाले सनी गुप्ता दोनों जम्मू शहर से हैं. अन्य सफल अभ्यर्थियों में रियासी जिले से बाबर अली चगत्ता (364वीं रैंक), जम्मू जिले से हरविंदर सिंह (335वीं रैंक), गोकुल महाजन (564वीं रैंक ) और देवहुति (668वीं रैंक) शामिल हैं. आईआईटी बॉम्बे से ग्रेजुएट कनिष्क कटारिया ने इस साल की सिविल सेवा परीक्षा में टॉप किया है.

यह भी पढ़ें: UPSC Civil Services Result 2018: UPSC फाइनल रिजल्ट घोषित, कनिष्क कटारिया ने किया टॉप

बता दें कि यूपीएससी सिविल सर्विसेज (UPSC Civil Services Final Year Exam Result) के अंतिम परीक्षा का परिणाम शुक्रवार देर रात जारी किया गया था. कनिष्क कटारिया (Kanishk Kataria, UPSC 2018 topper) ने यूपीएससी में शीर्ष स्थान प्राप्त किया. जबकि सृष्टि जयंत देशमुख महिलाओं के बीच पहले स्थान पर रहीं. अक्षत जैन ने ऑल इंडिया दूसरी रैंकिंग हासिल की है, जबकि जुनैद अहमद ने देश भर में तीसरा स्थान हासिल किया है.

यह भी पढ़ें: UPSC Civil Services Result 2018: UPSC फाइनल रिजल्ट में सफल कैंडिडेट्स की पूरी लिस्ट, यहां से करें डाउनलोड