JAC 12th Arts Result 2019: झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट स्ट्रीम का रिजल्ट आज, यहां चेक करें अपनी पूरी मार्कशीट

JAC 12th Arts Result 2019: झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट स्ट्रीम का रिजल्ट newsstate.com पर चेक किया जा सकता है.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
JAC 12th Arts Result 2019: झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट स्ट्रीम का रिजल्ट आज, यहां चेक करें अपनी पूरी मार्कशीट

JAC 12th Arts Results 2019

JAC 12th Arts Result 2019, jac.nic.in: झारखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं साइंस व कॉमर्स रिजल्ट की घोषणा हो चुकी है. अब 12वीं आर्ट्स के रिजल्ट का रिजल्ट आज यानी 21 मई 2019 को आ सकता है. रिजल्ट www.jacresults.com पर घोषित किए जाएंगे. बताया जा रहा है कि जेएससी 12वीं आर्ट्स रिजल्ट की घोषणा भी कुछेक दिनों में हो सकती है. झारखंड बोर्ड आर्ट्स रिजल्ट भी जल्द से जल्द घोषित कर देगा ताकि स्टूडेंट्स उच्च शिक्षा को लेकर फैसला कर सकें. देश के प्रमुख विश्वविद्यालयों में दाखिला प्रक्रिया भी शुरू होने वाली है. रिजल्ट घोषित होगा तभी 12वीं पास स्टूडेंट्स इसके लिए फैसला ले सकेंगे.

Advertisment

यहां मिलेगा आपको रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक: झारखंड बोर्ड इंटरमीडिएट आर्ट्स रिजल्ट 2019

इससे पहले मंगलवार को झारखंड बोर्ड साइंस व कॉमर्स रिजल्ट की घोषणा कर चुका है. साइंस में 57% और कॉमर्स में 70.4% बच्चे पास हुए हैं. साइंस में 57% और कॉमर्स में 70.4% बच्चे पास हुए हैं. साइंस में 55.01 फीसदी लड़के और 61.08 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं. यानी साइंस में लड़कियों का रिजल्ट बेहतर रहा है. कॉमर्स में भी लड़कियों ने बाजी मारी है. 63.68 फीसदी लड़के और 79.07 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं. करीब 1.2 लाख बच्चों को झारखंड बोर्ड 12वीं की साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम रिजल्ट का इंतजार था. साइंस में UPG +2 स्कूल शहरग्राम के राधेश्याम साहा ने 89.9 फीसदी अंक हासिल कर टॉप किया है. उन्होंने 500 में 449 मार्क्स पाए हैं. वहीं कॉमर्स में उर्सूलाइन इंटर कॉलेज, रांची की अमीषा कुमारी ने 93 फीसदी अंक हासिल कर टॉप किया है. उन्होंने 500 में 465 मार्क्स पाए हैं.

Important dates of JAC 12th Arts Result 2019

राज्य – झारखंड (Jharkhand)
परीक्षा का नाम – झारखंड 12वीं बोर्ड परीक्षा
परीक्षा की तारीख – 20 फरवरी से 9 मार्च
रिजल्ट आने की संभावित तारीख –  21 May 2019

झारखंड बोर्ड पिछले साल का एनालिसिस (Jharkhand Board Last Year Analysis)

परिणाम तिथि: 27 जून 2019

कुल छात्रों की संख्या: 181,999

उत्तीर्ण छात्रों की कुल संख्या: 131,179

कुल मिलाकर पास प्रतिशत: 72.62%

महिला छात्रों की कुल संख्या: 105,066

उत्तीर्ण महिला छात्रों की कुल संख्या: 77,884

महिला छात्रों में उत्तीर्ण प्रतिशत: 74.12%

पुरुष छात्रों की कुल संख्या: 76,933

उत्तीर्ण पुरुष छात्रों की कुल संख्या: 54,295

पुरुष छात्रों के बीच उत्तीर्ण प्रतिशत: 70.57%

फर्स्ट डिवीजन हासिल करने वाले छात्रों की संख्या: 12,430

सेकंड डिवीजन हासिल करने वाले छात्रों की संख्या: 88,805

थर्ड डिवीजन हासिल करने वाले छात्रों की संख्या: 30,943

टॉपर: गौरव अंकित कुमार

ऐसे चेक करें झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट (Step Wise Guide To check Results)
Step 1. Jharkhand Board का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले News State वेबसाइट के रिजल्ट पेज www.newsstate.com/board-results पर विजिट करें या इस लिंक पर क्लिक करें.
Step 2. Admit Card पर लिखे रोल नंबर को दर्ज करें और Submit के बटन पर क्लिक करें.
Step 3. Submit के बटन पर क्लिक करते ही आपका रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा.
Step 4. रिजल्ट को डाउनलोड कर Print Out करा लें.

झारखंड शैक्षणिक परिषद (JAC) के बारे में (About JAC)
इंटरमीडिएट, शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, संस्कृत शिक्षा और मदरसा शिक्षा के अंत में परीक्षा आयोजित करने और आयोजित करने के लिए झारखंड अकादमिक परिषद की स्थापना की गई थी और परीक्षा आयोजित की गई थी. JAC वर्तमान में शिक्षा की सभी शाखाओं में राज्य में शिक्षा मानकों में सुधार के लिए CSBE बोर्ड पैटर्न का अनुसरण करता है.

माध्यमिक, इंटरमीडिएट संस्कृत (मध्यमा) और मदरसा. उन्हें झारखंड एकेडमिक काउंसिल के एकल नेतृत्व में लाया गया है. शिक्षा के सभी स्तरों पर न्यायसंगत और एकीकृत ध्यान देने के लिए जेएसी लगातार प्रयास कर रहा है.

jac.nic.in JAC intermediate arts Result Jharkhand intermediate arts Result 2019 JAC 12th arts Result 2019 Jharkhand 12th arts results
      
Advertisment