Advertisment

JAC Results 2019 Declared LIVE: झारखंड बोर्ड 12वीं साइंस, कॉमर्स का रिजल्ट घोेषित, यहां करें चेक

JAC Results 2019 Declared LIVE: झारखंड बोर्ड 12वीं साइंस, कॉमर्स का रिजल्ट newsstate.com पर चेक कर सकते हैं. न्यूज स्टेट पर आप अपना फुल मार्क शीट भी चेक कर सकेेंगे.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
JAC Results 2019 Declared LIVE: झारखंड बोर्ड 12वीं साइंस, कॉमर्स का रिजल्ट घोेषित, यहां करें चेक

झारखंड बोर्ड रिजल्ट 2019( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

Check Here Jharkhand Board 10th 12th Results 2019: JAC 10वीं (SSC–Secondary School Certificate) बोर्ड परीक्षा का आयोजन और परीक्षा का परिणाम, झारखंड अकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council-JAC) निकालता है. इस साल झारखंड बोर्ड (MP Board) की 10वीं की परीक्षाएं 20 फरवरी से 9 मार्च तक आयोजित की गईं. बोर्ड परीक्षा सुबह 09.45 बजे से दोपहर 01.00 बजे तक ली गई.

झारखंड बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम रिजल्ट 2019 यहां से करें चेक- Click Here

जबकि JAC 12वीं बोर्ड आर्ट्स,साइंस, कॉमर्स परीक्षा का आयोजन और परीक्षा का परिणाम, झारखंड अकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council-JAC) निकालता है. इस साल झारखंड बोर्ड (Jharkhand Board) की 10वीं की परीक्षाएं 20 फरवरी से 9 मार्च तक आयोजित की गई.

  • झारखंड बोर्ड रिजल्ट 2019: झारखंड बोर्ड रिजल्ट में करीब 2 लाख परीक्षार्थी साइंस और आर्ट्स की परीक्षा में बैठे हैं.
  • JAC 12th में 20447 स्टूडेंट्स साइंस में प्रथम श्रेणी में पास हुए. 7115 स्टूडेंट्स कॉमर्स में प्रथम श्रेणी में पास हुए . इंटर साइंस में कुल परीक्षार्थी 93298 थे, कॉमर्स में 34686 कुल परीक्षार्थी थे.
  • कॉमर्स में प्रथम श्रेणी में 7115, द्वितीय श्रेणी में 15428 और 1886 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी से पास हुए हैं. इसके अलावा 7 विद्यार्थी सिर्फ पास घोषित किए गए हैं. परीक्षा में शामिल 34686 परीक्षार्थियों में कुल 24436 छात्रों ने सफलता पाई है. दूसरी तरफ कॉमर्स में पिछले साल की तुलना में तीन फीसद विद्यार्थी अधिक सफल हुए हैं. 2018 में वाणिज्‍य में 67.49 फीसद छात्रों ने सफलता पाई थी.
  • पिछले साल की तुलना में पास प्रतिशत बढ़ा है. 2018 में साइंस स्ट्रीम का पास परसेंटेज 48.34 फीसदी और कॉमर्स का 67.68 फीसदी रहा है. जबकि लड़कों का 55.01 फीसदी रहा. वहीं कॉमर्स में लड़कियों का पास प्रतिशत 79.07 है जबकि लड़कों का 63.68 फीसदी रहा.
  • Jharkhand Board Results 2019: इस साल साइंस में 57 फीसद और कॉमर्स में 70.44 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने सफलता पाई है. 
  • साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम दोनों में लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ा. साइंस में लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 61.68 रहा जबकि लड़कों का 55.01 फीसदी रहा. वहीं कॉमर्स में लड़कियों का पास प्रतिशत 79.07 रहा जबकि लड़कों का 63.68 फीसदी रहा.
  • कॉमर्स स्ट्रीम में 89.31 फीसदी रिजल्ट के साथ, सिमडेंगा जिला झारखंड के 24 जिलों में सर्वश्रेष्ठ बनकर उभरा. वहीं साइंस स्ट्रीम में, पलामू 72.37 फीसदी उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ सर्वश्रेष्ठ जिला रहा.

झारखंड बोर्ड 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम रिजल्ट 2019 यहां से करें चेक-  Click Here

  • छात्रों के मुकाबले छह फीसद ज्‍यादा छात्राओं ने पाई सफलताइंटर विज्ञान में छात्रों की तुलना में लगभग छह फीसद छात्राओं ने अधिक सफलता पाई है. 65419 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिनमें सफल छात्रों की संख्‍या 35989 है. इंटर साइंस में 27879 छात्राओं ने परीक्षा दी, जिसकी तुलना में 17197 छात्राओं ने सफलता पाई है. इस तरह सफल छात्रों का प्रतिशत 55.01 रहा. जबकि 61.68 फीसद छात्राओं ने सफलता प्राप्त की है.

झारखंड बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम रिजल्ट से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां (Important Updates of Jharkhand Board)

State

Exam Name

Exam Date

Exam Result Date

Jharkhand

Jharkhand 10th Board Exam

20th February – 21st March

2nd week of June

JAC Intermediate Board Exam

20th February – 21st March

1st week of June

JAC Intermediate Commerce Result

20th February – 21st March

15 May 2019

Declared

JAC Intermediate Science Result

20th February – 21st March

15 May 2019

Declared

JAC Intermediate Arts Result

20th February – 21st March

2nd - Last week of June

*tentative dates

राज्य – झारखंड (Jharkhand)
परीक्षा का नाम – झारखंड 12वीं बोर्ड परीक्षा
परीक्षा की तारीख – 20 फरवरी से 9 मार्च
रिजल्ट आने की संभावित तारीख – 15 May 2019

झारखंड बोर्ड पिछले साल का एनालिसिस (Jharkhand Board Last Year Analysis)

Jharkhand Intermediate Science Result – Statistical Highlights

Total number of appeared students

93781

Total number of pass students

92405

Overall pass percentage

48.34 %

Total Number of Students securing First Division

16,618

Total Number of Students securing Second Division

26,337

Total Number of Students securing Third Division

1,711

ऐसे चेक करें झारखंड बोर्ड 12वीं साइंस का रिजल्ट (Step Wise Guide To check Results)

Step 1. Jharkhand Board का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले News State वेबसाइट के रिजल्ट पेज www.newsstate.com/board-results पर विजिट करें या इस लिंक पर क्लिक करें.
Step 2. Admit Card पर लिखे रोल नंबर को दर्ज करें और Submit के बटन पर क्लिक करें.
Step 3. Submit के बटन पर क्लिक करते ही आपका रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा.
Step 4. रिजल्ट को डाउनलोड कर Print Out करा लें.

झारखंड शैक्षणिक परिषद (JAC) के बारे में (About JAC)

इंटरमीडिएट, शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, संस्कृत शिक्षा और मदरसा शिक्षा के अंत में परीक्षा आयोजित करने और आयोजित करने के लिए झारखंड अकादमिक परिषद की स्थापना की गई थी और परीक्षा आयोजित की गई थी. JAC वर्तमान में शिक्षा की सभी शाखाओं में राज्य में शिक्षा मानकों में सुधार के लिए CSBE बोर्ड पैटर्न का अनुसरण करता है. माध्यमिक, इंटरमीडिएट संस्कृत (मध्यमा) और मदरसा. उन्हें झारखंड एकेडमिक काउंसिल के एकल नेतृत्व में लाया गया है. शिक्षा के सभी स्तरों पर न्यायसंगत और एकीकृत ध्यान देने के लिए जेएसी लगातार प्रयास कर रहा है

Source : News Nation Bureau

jac exam result 2019 jac intermediate result 2019 jac 12th result 2019 kab niklega jac 12th result 2019 kab aayega 12th jac result 2019 kab aayega Result 2019 12th jac board result 2019 jac board exam result 2019 jac 12th exam result 2019
Advertisment
Advertisment
Advertisment