logo-image

Jharkhand Board Result 2020: झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

Jharkhand Board Result 2020: झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

Updated on: 08 Jul 2020, 03:52 PM

रांची:

झारखंड 10वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने कक्षा 10वीं के परिणाम घोषित किए हैं. कुल पास प्रतिशत 75.01% दर्ज किया गया है. 75 फीसदी से अधिक छात्रों को सफलता प्राप्त हुई है. वहीं 25 प्रतिशत छात्र फेल हो गए. लाखों छात्र बोर्ड परिणाम के लिए इंतजार कर रहे थे. अब जाकर सभी का इंतजार खत्म हुआ है. छात्र झारखंड बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 

ऐसे करें रिजल्ट चेक

#Step 1. सबसे पहले Newsnationtv.com वेबसाइट के बोर्ड परिणाम पेज पर विजिट करें.
#Step 2. बोर्ड परिणाम पेज पर जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- Click Here
#Step 3. आपको रिजल्ट पेज पर JAC का रिजल्ट लिंक्स कुछ इस तरह से दिखाई देगा.
#Step 4. 10वीं बोर्ड रिजल्ट पर चेक करें
#Step 5. आपसे आपका रोल नंबर और कुछ अन्य डिटेल्स मांगा जाएगा.
#Step 6. अपना रोल नंबर डालें और Submit के बटन पर क्लिक करें.
#Step 7. आपका रिजल्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगा.

पिछले साल कुल 68.67% छात्राएं पास हुई थीं

पिछले साल कुल 68.67% छात्राएं पास हुई थीं. झारखंड बोर्ड 10वीं मैट्रिक में 1 लाख 67,916 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में पास हुए थे. वहीं कुल 70.77 फीसदी छात्र पास हुए थे. हजारीबाग स्थित इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय की छात्रा 99.2 फीसदी अंक लाकर टॉपर बनी थी. झारखंड का पलामू जिला 2019 मैट्रिक परीक्षा में सबसे ज्यादा सफल छात्रों के साथ अव्वल रहा था. पलामू जिले से कुल 79.74 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए थे. जबकि गिरिडीह जिला 79.17 प्रतिशत सफल छात्रों के साथ दुसरे स्थान पर रहा और हजारीबाग जिला 77.54 फीसदी के साथ तीसरे स्थान पर रहा. झारखंड की राजधानी रांची परीक्षा परिणाम में छठे स्थान पर रहा.