logo-image

JEE Advanced Result 2023 declared: जेईई एडवांस का परिणाम जारी, हैदराबाद जोन के वीसी रेड्डी ने किया टॉप

JEE Advanced Result 2023 declared: आईआईटी गुवाहाटी ने जेईई एडवांस 2023 का परिणाम जारी कर दिया है. इस बार इस परीक्षा की टॉपर महिला बनी हैं. इस बार इस परीक्षा में हैदराबाद जोन की वीसी रेड्डी ने किया टॉप किया है.  वीसी रेड्डी ने जेईई एडवांस्ड में 360 में से 298 अंक हासिल किए हैं. इनके साथ ही नयकांती नागा भाव्या श्री ने इतना ही स्कोर कर टॉप किया है.

Updated on: 18 Jun 2023, 11:13 AM

New Delhi:

JEE Advanced Result 2023 declared: आईआईटी गुवाहाटी ने जेईई एडवांस 2023 का परिणाम जारी कर दिया है. इस बार इस परीक्षा में हैदराबाद ज़ोन के वविला चिदविलास रेड्डी ने 341/360 अंकों के स्कोर के साथ जेईई एडवांस 2023 परीक्षा में AIR 1 रैंक हासिल की है. जेईई एडवांस्ड 2023 परीक्षा की टॉपर महिला भी हैदराबाद जोन से है. 298/360 स्कोर करने वाली नयकांति नागा भाव्या श्री को इस साल महिला टॉपर घोषित किया गया है.

बता दें कि इस साल आईआईटी जेईई एडवांस परीक्षा का आयोजन 4 जून को किया गया था. जिसकी अनंतिम उत्तर कुंजी 11 जून को जारी की गई थी. जिसमें उम्मीदवारों को 12 जून तक का समय दिया गया था. अनंतिम उत्तर कुंजी के बाद अंतिम उत्तर कुंजी की ऑनलाइन घोषणा की गई थी. 

जेईई एडवांस्ड के अब तक देखे गए परिणामों के मुताबिक, राघव गोयल को ऑल इंडिया रैंक-4 मिली है जबकि प्रभव खंडेलवाल ने ऑल इंडिया रैंक-6 रही हैं. वहीं मलय केडिया ने ऑल इंडिया रैंक 8 और नागिरेड्डी बालाजी ने ऑल इंडिया रैंक 9 हासिल की है.

JEE Advanced के लिए इतने स्टूडेंट्स ने किया था रजिस्ट्रेशन

IIT गुवाहाटी द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, JEE एडवांस्ड 2023 परीक्षा के लिए कुल 146111 पुरुष और 43633 महिला उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था. आईआईटी गुवाहाटी के डेटा के मुताबिक, इस परीक्षा के लिए किसी भी ट्रांसजेंडर ने पंजीकरण नहीं कराया.

ये हैं जेईई एडवांस के 10 टॉपर्स

1. वी चिदविलास रेड्डी (IIT Hyderabad Zone)
2. रमेश सूर्य थेजा (IIT Hyderabad Zone)
3. ऋषि कालरा (IIT Roorkee Zone )
4. राघव गोयल (IIT Roorkee Zone )
5. ए वेंटक शिवराम (IIT Hyderabad Zone)
6. प्रभाव खंडेलवाल (IIT Delhi Zone)
7. बी अभिनव चौधरी (IIT Hyderabad Zone)
8. मलय केडिया (ITI Delhi)
9. एन बालाजी रेड्डी (IIT Hyderabad Zone)
10. वाई वेंकट मनेंद्र रेड्डी (IIT Hyderabad Zone)