JAC Class 8 special exam result 2019 Declared: झारखंड क्लास 8 स्पेशल एग्जाम का रिजल्ट हुआ डिक्लेयर

कुल 5.5 लाख छात्रों ने झारखंड बोर्ड की 8वीं क्लास की परीक्षा दी थी. करीब 70,000 छात्र 8वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा में पास नहीं हो पाए थे.

author-image
Vikas Kumar
New Update
JAC Class 8 special exam result 2019 Declared: झारखंड क्लास 8 स्पेशल एग्जाम का रिजल्ट हुआ डिक्लेयर

JAC Special Results Declared

JAC Class 8 special exam result 2019: झारखंड ऐकडेमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council) ने क्लास 8 स्पेशल परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया है. इसमें इस साल कुल 73.16 फीसदी छात्रों ने परीक्षा पास की है. गोड्डा का सर्वाधिक 93.59 फीसदी पास पर्सेंटेज है. परीक्षा का रिजल्ट ऑफिशल वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर चेक किया जा सकता है.

Advertisment

बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले जिलों में 90.41 फीसदी के साथ चतरा, 87.91 फीसदी के साथ पश्चिमी सिंहभूम, 84.71 फीसदी के साथ साहिबगंज, 85.66 फीसदी के साथ गढ़वा और 80.82 फीसदी के साथ रांची शामिल है. 49.76 फीसदी के साथ सबसे घटिया प्रदर्शन लोहरदगा का रहा है.

यह भी पढ़ें: इस राज्य में अब बच्चों को नहीं उठाना पड़ेगा 'बस्ते का बोझ', राज्य सरकार ने शुरू की ये खास पहल

ऐसे करें झारखंड बोर्ड क्लास 8 का रिजल्ट (How to check JAC Result Class 8th Result)
Step 1- ऑफिशल वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर जाएं
Step 2- download result link पर क्लिक करें
Step 3- रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर डालें
Step 4- स्क्रीन पर रिजल्ट आ जाएगा
Step 5- रिजल्ट को डाउनलोड कर लें और भविष्य में इस्तेमाल के लिए एक प्रिंट आउट ले लें.

यह भी पढ़ें: IIT में फुल हुई सारी सीटें, एचआरडी सचिव ने ट्वीट कर कही ये बात

8वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा का आयोजन फरवरी में हुआ था. कुल 5.5 लाख छात्रों ने झारखंड बोर्ड की 8वीं क्लास की परीक्षा दी थी. करीब 70,000 छात्र 8वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा में पास नहीं हो पाए थे. उन छात्रों ने जून 2019 में आयोजित क्लास 8वीं क्लास की विशेष परीक्षा दी.

HIGHLIGHTS

  • झारखंड बोर्ड 8वीं स्पेशल एग्जाम का रिजल्ट हुआ जारी. 
  • कुल 5.5 लाख छात्रों ने झारखंड बोर्ड की 8वीं क्लास की परीक्षा दी थी.
  • करीब 70,000 छात्र 8वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा में पास नहीं हो पाए थे.

Source : News Nation Bureau

Jharkhand Board 10th Result 2019 Jharkhand Academic Council JAC Result Jharkhand Board Result 2019
      
Advertisment