logo-image

JAC 8th Result : झारखंड 8वीं का रिजल्ट घोषित, 5 लाख स्टूडेंट्स हुए थे शामिल, यहां करें परिणाम चेक

JAC 8th Result 2020: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने 8वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. 19.62 फीसदी छात्र ए प्लस ग्रेड और 34.84 फीसदी छात्र A ग्रेड से पास हुए हैं.

Updated on: 04 Jun 2020, 05:40 PM

रांची:

JAC 8th Result 2020: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने 8वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. 19.62 फीसदी छात्र ए प्लस ग्रेड और 34.84 फीसदी छात्र A ग्रेड से पास हुए हैं. परिणाम jacresultonline.com व jac.jharkhand.gov.in पर जाकर देखा जा सकता है. लेकिन नतीजे केवल स्कूल के प्रिंसिपल/हेडमास्टर ही अपने लॉगइन से चेक कर सकते हैं. वह स्कूल का रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल सकते हैं. JAC 8वीं परीक्षा जनवरी में आयोजित की गई थी. करीब 5 लाख स्टूडेंट्स इस परीक्षा में बैठे थे. 9वीं की तरह 8वीं का रिजल्ट भी ऑनलाइन जारी किया गया है. स्टूडेंट्स को अपने रिजल्ट चेक करने के लिए स्कूल जाने की जरूरत नहीं है, वह बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें- बिहार के पूर्व CM भोला पासवान शास्त्री का परिवार भुखमरी के कगार पर, तेजस्वी ने ऐसे की मदद

जिलावार आंकड़ा देखा जाए तो सिमडेगा के बच्चों ने 92.32 फीसदी सफलता के साथ प्रथम स्थान पर रहे. दूसरे नंबर पर 92.32 फीसदी के साथ पाकुड़ के छात्र अव्वल रहे. तीसरे पर 92.08 फीसदी के साथ सरायकेला खरसावां के बच्चे, चौथे पर 92.06 फीसदी के साथ गिरिडीह के बच्चे और पांचवें स्थान पर 92.04 फीसदी के साथ कोडरमा के बच्चे रहे. वहीं, राजधानी रांची के 91.44 फीसदी बच्चे इस बार उतीर्ण हुए.