IGNOU M.phill, Ph.D का रिजल्ट हुआ जारी, यहां से करें चेक

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने टर्म एंड एग्जाम के लिए IGNOU जून रिजल्ट 2019 भी घोषित किया है.

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने टर्म एंड एग्जाम के लिए IGNOU जून रिजल्ट 2019 भी घोषित किया है.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
IGNOU M.phill, Ph.D  का रिजल्ट हुआ जारी, यहां से करें चेक

IGNOU June Term Results Declared

IGNOU Results Announced! Indira Gandhi National Open University इग्नू (IGNOU) ने एम.फिल / पीएच.डी. M.Phil / Ph.D परीक्षा परिणाम उम्मीदवारों के नाम के अनुसार होता है. जाँच करने के लिए आधिकारिक लिंक इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. उम्मीदवार परिणाम की जांच कर सकते हैं और पृष्ठ को डाउनलोड कर सकते हैं और आगे की आवश्यकता के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी रख सकते हैं.
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने टर्म एंड एग्जाम के लिए IGNOU जून रिजल्ट 2019 भी घोषित किया है. परिणाम IGNOU की आधिकारिक साइट ignou.ac.in पर देखे जा सकते हैं. जून टर्म एंड परीक्षा का आयोजन 1 जून, 2019 से 29 जून, 2019 तक किया गया था. परिणाम 19 जुलाई, 2019 को घोषित किया गया था.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Rajasthan Staff Selection Board ने महिला सुपरवाइजर पोस्ट का रिजल्ट किया जारी, Direct Link से करें चेक

ऐसे चेक करें रिजल्ट (Steps to Check Results)
Step-1-इंदिरा गांधी नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटी के ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर विजिट करें.
Step-2-Results सैक्शन पर क्लिक करें.
Step-3-आपको एक नये वेब पेज पर रिडायरेक्ट किया जाएगा.
Step-4-JUNE 2019 Exam Result के लिंक पर क्लिक करें.
Step-5-अपना एनरोलमेंट नंबर (Enrollment number) डालें और Submit के बटन पर क्लिक करें.
Step-6-आपका रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा.

यह भी पढ़ें: राजस्थान पीटीईटी काउंसलिंग फर्स्ट अलॉटमेंट रिजल्ट 2019 घोषित, यहां से करें चेक

जून में इग्नू टर्म एंड परीक्षा के लिए कुल 7,59,380 पात्र उम्मीदवार उपस्थित हुए हैं. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी- सुबह की पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दोपहर की पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक. जेल में कैदियों के लिए 123 केंद्रों और विदेशों में 16 केंद्रों सहित 910 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा आयोजित की गई थी.
परीक्षा में 100 अंक शामिल थे और परीक्षा की समय अवधि 3 घंटे थी.

सैद्धांतिक परीक्षा में 70 प्रतिशत वेटेज दिया गया था और असाइनमेंट को 30 प्रतिशत वेटेज दिया गया था. जो उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए जांच करना चाहते हैं, वे विवरण के लिए इग्नू की आधिकारिक साइट पर जा सकते हैं.

HIGHLIGHTS

  • इग्नू एम.फिल / पीएच.डी. का रिजल्ट हुआ घोषित.
  • इसके साथ ही जून टर्म एंड परीक्षा का रिजल्ट भी घोषित किया जा चुका है.
  • रिजल्ट्स इग्नू के ऑफिशियल वेबसाइट या नीचे दिए लिंक पर चेक किए जा सकते हैं.

Source : News Nation Bureau

IGNOU June Result 2019 IGNOU June Result 2019 Declared IGNOU Result 2019 Declared IGNOU result 2019 ignou.ac.in M.Phil Ph.D Results
      
Advertisment