logo-image

आज आ सकता है ICSI CSEET Result, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

ICSI CSEET Result 2022: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) की ओर से कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट  (CSEET) 2022 का परिणाम आज यानी 18 मई को घोषित किया जा सकता है.

Updated on: 18 May 2022, 01:34 PM

नई दिल्ली:

ICSI CSEET Result 2022: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) की ओर से कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट  (CSEET) 2022 का परिणाम आज यानी 18 मई को घोषित किया जा सकता है. कंपनी सचिव कार्यकारी प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर देख सकते हैं. कंपनी सचिव संस्थान की ओर से सीएस एग्जीक्यूटिव प्रवेश परीक्षा के परिणाम शाम 4.00 बजे वेबसाइट पर आ जाएंगे. गौरतलब है कि कंपनी सचिव कार्यकारी प्रवेश परीक्षा (CSEET) सात और नौ मई, 2022 को हुई थी. आधिकारिक रिजल्ट अधिसूचना में यह जानकारी दी गई है ​कि सीएस कार्यकारी प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी करने के तुरंत बाद ही औपचारिक तौर पर ई-परिणाम-सह-अंक विवरण संस्थान की वेबसाइट www.icsi.edu पर जारी किया जाएगा। उम्मीदवारों को परिणाम-सह-अंक विवरण की किसी तरह की हार्ड कॉपी जारी नहीं की जाएगी। 

डाउनलोड करने का आसान तरीका

-सीएस एग्जीक्यूटिव प्रवेश परीक्षा में भाग ले चुके उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.icsi.edu पर जाना होगा. 

-इसके बाद होम पेज पर कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट रिजल्ट के लिंक पर इसे क्लिक करना होगा. 

- इसके बाद सीएस एग्जाम रजिस्ट्रेशन वाले लॉगिन विवरण की आईडी को दर्ज करें. इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.

-इसके बाद उम्मीदवार अब कंपनी सेक्रेटरी प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट को चेक करें और इसे डाउनलोड कर लें.

- भविष्य के संदर्भ में कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट के रिजल्ट का एक प्रिंट आउट जरूर रख लें.