ICAI जल्द ही जारी करेगा Chartered Accountant Final, Foundation Exam का रिजल्ट

रिजल्ट icaiexam.icai.org, caresults.icai.org और icai.nic.in पर विजिट करके चेक किया जा सकता हैं

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
ICAI जल्द ही जारी करेगा Chartered Accountant Final, Foundation Exam का रिजल्ट

Institute of Chartered Accountants of India जल्द ही चाटर्ड अकाउंटेंट फाइनल और फाउंडेशन एग्जाम के रिजल्ट जल्द ही जारी करेगा. संभावना जताई जा रही है कि ये रिजल्ट 13 या 14 अगस्त 2019 को जारी किए जा सकते हैं. ये जानकारी इंस्टीट्यूट ऑफ चाटर्ड अकाउंटेंट ने एक नोटिफिकेशन जारी करके दी है. जिन उम्मीदवारों ने सीए Final Foundation का एग्जाम दिया है वे अपना रिजल्ट icaiexam.icai.org, caresults.icai.org और icai.nic.in पर विजिट करके चेक कर सकते हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: UP BTC Admit Card: 2013, 2015 परीक्षा के लिए Admit Card हुआ जारी , Direct Link से करें Download

Steps to check CA Final and Foundation Exam Result

ऐसे चेक करे अपना रिजल्ट

Step 1 : ICAI CA result चेक करने के लिए इन वेबसाइटों पर विजिट करें-icaiexam.icai.org or caresults.icai.org या icai.nic.in.
Step 2 : Homepage पर CA Final exam results के टैब पर click करें.
Step 3 : अगले पेज पर , registration number or PIN number अपने roll number के साथ भरें.
Step 4 : इसके बाद Submit के बटन पर क्लिक करें.
Step 5 : आपका रिजल्ट आपके सामने होगा.

यह भी पढ़ें: DU Admission 2019: जानिए कब जारी होगी दिल्ली यूनिवर्सिटी की 8वीं Cut Off List

सीए रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ेगी. सीए मई और जून फाउंडेशन रिजल्ट चेक करने के लिए अभ्यर्थी अपने आपको रजिस्टर्ड भी कर सकते हैं, ताकि रिजल्ट का नोटिफिकेशन आपके पास आ जाए.

HIGHLIGHTS

  • ICAI CA Fianl और Foundation रिजल्ट जल्द ही जारी होगा. 
  • 13 अगस्त शाम तक या 14 अगस्त को जारी हो सकता है रिजल्ट.
  • अभ्यर्थियों को रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ेगी.

Source : News Nation Bureau

ICAI Result ICAI ICAI CA Final Exam Result Exam Result News Results
      
Advertisment