ICAI CA Result 2019 Today: चार्टर्ड अकाउंटेंट फाइनल एग्जाम का रिजल्ट आज

परीक्षार्थी अपनी ऑल इंडिया मेरिट (50वीं रैंक तक) icaiexam.icai.org वेबसाइट पर विजिट कर चेक कर सकेंगे।

परीक्षार्थी अपनी ऑल इंडिया मेरिट (50वीं रैंक तक) icaiexam.icai.org वेबसाइट पर विजिट कर चेक कर सकेंगे।

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
ICAI CA Result 2019 Today: चार्टर्ड अकाउंटेंट फाइनल एग्जाम का रिजल्ट आज

ICAI CA Result 2019 Today( Photo Credit : फाइल फोटो)

ICAI CA Result 2019 date : दि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (The Institute of Chartered Accountants of India) का रिजल्ट आज यानी 16 दिसंबर को जारी किया जाएगा. ICAI ने नोटिफिकेशन जारी कर कहा है कि नवंबर 2019 में आयोजित चार्टर्ड अकाउंटेंट्स फाइनल एग्जामिनेशन (ओल्ड कोर्स एंड न्यू कोर्स) का रिजल्ट गुरुवार 16 जनवरी, 2020 या शुक्रवार, 17 जनवरी 2020 को घोषित किया जाएगा। परीक्षार्थी अपनी ऑल इंडिया मेरिट (50वीं रैंक तक) icaiexam.icai.org वेबसाइट पर विजिट कर चेक कर सकेंगे।

Advertisment

अगर आप अपने ईमेल पर रिजल्ट चाहते हैं तो आपको खुद को icaiexam.icai.org पर रजिस्टर कराना होगा। जैसे ही रिजल्ट घोषित होगा, रजिस्टर्ड ईमेल पर रिजल्ट भेज दिया जाएगा। रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर या पिन नंबर एवं रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी।

यह भी पढ़ें: CAA: केरल सरकार पर भड़के राज्यपाल, कहा मैं राज्य का संवैधानिक हेड, रबड़ स्टांप न समझें

ये हैं रिजल्ट चेक करने के लिए Direct link

1. icaiexam.icai.org

2. caresults.icai.org

3. icai.nic.in

Source : News Nation Bureau

Education News chartered accountant ICAI CA Result CA result 2019
      
Advertisment