Advertisment

HPU MAT Result 2019 Declared: हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी का मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट का रिजल्ट घोषित, Direct Link से करें चेक

कैंडिडेट HPU MAT 2019 के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट hpushimla.in पर विजिट कर चेक कर सकते हैं.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
HPU MAT Result 2019 Declared: हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी का मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट का रिजल्ट घोषित, Direct Link से करें चेक

HPU MAT Result 2019 Declared

Advertisment

HPU MAT Result 2019 Declared: हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (HPU MAT or Himachal Pradesh University Management Aptitude Test) का रिजल्ट डिक्लेयर किया जा चुका है. हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी बिजनेस स्कूल ने 25 मई को HPU MAT 2019 की परीक्षा आयोजित करवाई थी. हिमाचल यूनिवर्सिटी ने MBA Entrance Test Resut 2019 के रिजल्ट डिक्लेयर कर दिए हैं. कैंडिडेट HPU MAT 2019 के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट hpushimla.in पर विजिट कर चेक कर सकते हैं.

अब हिमाचल प्रदेश स्टेट लेवल एमबीए प्रवेश परीक्षा के जरिए एमबीए प्रोग्राम्स के लिए छात्रों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और इसके बाद उन्हें यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित एमबीए प्रोग्राम्स में प्रवेश दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी सेनेगल में जमानत मिलने के बाद फरार

HPU MAT 2019 छात्र ऐसे चेक करें (Steps to check HPU MAT Result 2019)

Step-1- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट hpushimla.in पर विजिट करें.
Step-2- अब Download MBA Score Card के ऑप्शन पर क्लिक करें.
Step-3- अब अपना User ID, DOB डालें और Submit के बटन पर क्लिक करें.
Step-4- कुछ ही पलों में आपका रिजल्ट आपके कम्प्यूटर स्क्रीन पर होगा.
Step-5- अपना रिजल्ट डाउनलोड कर लें या भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लें.

यह भी पढ़ें: युवराज सिंह टीम में करते थे सबसे ज्यादा मस्ती, जानें वो किस्सा जब धोनी को 'बिहारी' कहकर चिढ़ाते थे

HPU MAT 2019 स्कोरकार्ड पर उम्मीदवार की सभी जानकारियां दर्ज रहेंगी. जैसे उम्मीदवार का नाम, कैटेगरी, जन्म तिथि, HPU MAT 2019 के लिए Roll Number, Selection Score और Total Score सब मौजूद रहेगा. नतीजों की घोषणा के बाद छात्रों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और फिर उन्हें ग्रुप डिस्कशन (GD) और पर्सनल इंटरव्यू (PI) के लिए बुलाया जाएगा.

HIGHLIGHTS

  • हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट रिजल्ट घोषित.
  • HPU MAT 2019 छात्र ऐसे चेक करें.
  • HPU MAT 2019 स्कोरकार्ड पर उम्मीदवार की सभी जानकारियां दर्ज रहेंगी. 

Source : News Nation Bureau

HPU MAT Result 2019 declared HPU MAT Result 2019 MBA Entrance Test Resut 2019 Exam Results Himachal Pradesh HPU MAT Result hpushimla.in HPU MAT 2019 Scorecard MBA Entrance Test
Advertisment
Advertisment
Advertisment