logo-image

HPCET परीक्षा के परीणाम जारी, इस तरह से ऑनलाइन जांचे 

हिमाचल प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी (HPTU) हिमाचल प्रदेश कॉमन एंट्रेंस टेस्ट/HPCET परीक्षा के परीणाम जारी कर दिए गए है. इसे जांचने के लिए ऑनलाइन लिंक अब यूनिवर्सिटी के पोर्टल पर दिखाई ​दे रहा है.

Updated on: 20 Jul 2022, 04:47 PM

नई दिल्ली:

हिमाचल प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी (HPTU) हिमाचल प्रदेश कॉमन एंट्रेंस टेस्ट/HPCET परीक्षा के परीणाम जारी कर दिए गए है. इसे जांचने के लिए ऑनलाइन लिंक अब यूनिवर्सिटी के पोर्टल पर दिखाई ​दे रहा है. जिन उम्मीदवारों ने राज्य सामान्य प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे अपने परिणाम को हिमाचल प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी की अधिकारिक वेबसाइट himtu.ac.in पर जाकर जांच सकते हैं या डाउनलोड कर सकते हैं. हिमाचल प्रदेश कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के जरिए सफल छात्रों को राज्य के कई संस्थानों में स्नातक और स्नातकोत्तर जैसे बी.टेक, बी.फार्म, एमसीए और एमबीए आदि पाठ्यक्रमों में प्रवेश मिल सकेगा.

किस तारीख को हुआ एग्जाम?

इस परीक्षा का आयोजन दस जुलाई 2022 को किया गया था. परीक्षा विभिन्न केंद्रों पर कोविड-19 गाइडलाइन को फॉलों करते हुए हुआ था. अब इसके परिणाम भी जारी किए जा चुके हैं. छात्र किसी भी नई सूचना के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. 
 
कैसे जांचे परिणाम?

-सबसे पहले उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट himtu.ac.in पर जाना होगा.

-होम पेज पर दिखाई दे रहे Result of HPCET-2022 के लिंक पर क्लिक करना होगा.

-इसके बाद आप नए पेज पर आ जाएंगे.

-यहां पर अपने रोल नंबर और जन्मतिथि को दर्ज कराएं.

-अब परिणाम आपके सामने पीडीएफ के रूप में दिखाई देंगे.

- इसे जांचने के लिए इसे डाउनलोड कर लें, प्रिंट भी निकल लें.