HPBOSE 12th Results 2019: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (Himachal Pradesh Board of School Education) का रिजल्ट घोषित हो चुका है. HP Board मे इस बार 62.01 फीसदी छात्र पास हुए हैं. HPBOSE के इंटरमीडिएट रिजल्ट 2019 में प्रीति बिरसांता ने टॉप किया है. इस साल कॉमर्स स्टूडेंट ने टॉप किया है. पिछले दो साल से टॉपर्स साइंस स्ट्रीम ही दे रहा है. इस साल अश्मिता शर्मा ने 96.4 फीसदी अंकों के साथ आर्ट्स स्ट्रीम में टॉप किया.
यह भी पढ़ें: HPBOSE HP Board 12th Results 2019 Declared: हिमाचल प्रदेश बोर्ड में प्रीति बिरसांता ने किया Top, यहां करें Results चेक
Himachal Pradesh +2 Exam Results में प्रीति बिरसांता ने कॉमर्स में 98.8 परसेंट और अनिल कुमार ने साइंस में 98.6 परसेंट के साथ टॉप किया है. 2018 में इंटरमीडिएट का पासिंग ओवर ऑल परसेंटेज 77.55 था जिसमें कुल 1,17,542 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी. पिछली बार साइंस स्ट्रीम में (नॉन-मेडिकल) टॉपर साहिल कट्टना और विकरांत रेवा थे. कामर्स टॉपर इंदर कुमार था. आर्ट्स का टॉपर अक्षमा ठाकुर था.
HPBOSE की परीक्षा 6 मार्च से 29 मार्च तक आयोजित की गई थीं. 2018 में इंटरमीडिएट का पासिंग ओवर ऑल परसेंटेज 77.55 था जिसमें कुल 1,17,542 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी.
HPBOSE 12th Results 2019 के लिए ये हैं Important Links-
#1- newsstate.com के Board Result पेज पर पूरी मार्क शीट अवेलेबल है- Click Here to check your full mark sheet
#2- News State का बोर्ड पेज - Click Here to visit NS Board page
हिमाचल प्रदेश बोर्ड के बारे में (About HPBOSE)
हिमाचल प्रदेश बोर्ड (Himachal Pradesh Board of School Education) का गठन 1968 में किया गया था. यह पहले शिमला में स्थित था, लेकिन जनवरी 1983 में इसे धर्मशाला में शिफ्ट कर दिया गया. 8 हजार से अधिक स्कूल इस बोर्ड से मान्यता प्राप्त हैं. हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एग्जामिनेशन 10वीं और 12वीं की परीक्षा आयोजन करता है.
Source : News Nation Bureau