मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10 मई यानी आज जारी कक्षा दसवीं, बारहवीं और वोकेश्नल परीक्षा में टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं के साथ-साथ सभी सफल विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी हैं. इसी के साथ मुख्यमंत्री ने सभी सफल विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना भी की है. उन्होंने कहा है कि जिस तरह विद्यार्थियों ने इन बोर्ड परीक्षाओं के माध्यम से जिन्दगी के एक अहम चरण में सफलता अर्जित की है, उसी तरह भविष्य में भी वे जिन्दगी के हर क्षेत्र में सफलता अर्जित करेंगे और अपने स्कूल, गांव, शहर के साथ-साथ प्रदेश और देश का नाम रोशन करेंगे. मुख्यमंत्री ने परीक्षा में सफल नहीं हो सकने वाले परीक्षार्थियों को भी बिना निराश हुए पूरे धैर्य, हिम्मत और मेहनत के साथ निरन्तर अध्ययन करने की समझाईश दी और कहा कि उन्हें भी परीक्षा सहित जीवन में सफलता निश्चय मिलेगी. उन्होंने इस बात के लिए भी शिक्षकों, पालकों और विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी है कि इस साल बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर परिणाम आया.
Source : Aditya Namdev