logo-image

Check Here CGBSE 12th vocational Results 2019 Declared : छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं वोकेशलन रिजल्ट घोषित, यहां करें चेक

Chhattisgarh Board 12th Vocational Results 2019 : छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं वोकेशनल का रिजल्ट सबसे पहले newsstate.com पर करें चेक.

Updated on: 10 May 2019, 09:12 PM

highlights

  • छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट के बारे में पढ़े पूरी detail
  • ऐसे चेक करें छत्तीसगढ़ बोर्ड का 10वीं-12वीं का परिणाम
  • छत्तीसगढ़ बोर्ड का रिजल्ट आसानी से कैसे करें चेक, देखें ये Video

नई दिल्ली:

Chhattisgarh Board Results 2019, CGBSE Results 2019, Chhattisgarh Board 10th result 2019, Chhattisgarh board 12th result 2019, chhattisgarh board 12th vocational results 2019, cgbse.org: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर या छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं CGBSE 12th vocational results 2019 और 12वीं वोकेशनल CGBSE 12th vocational results के रिजल्ट आज घोषित कर दिए गए. छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन Chhattisgarh Board of Secondary Education 10वीं की परीक्षाएं 1 मार्च से 23 मार्च तक आयोजित की गई थीं जबकि 12वीं की परीक्षाएं 2 मार्च से 29 मार्च तक ली गई थीं. 

छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित, यहां क्लिक कर करें चेक- CLICK HERE

बता दें कि हाल ही में कई बड़े बोर्ड ने अपने रिजल्ट डिक्लेयर किए हैं जिनमें यूपी बोर्ड (UP board results 2019), सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board Results 2019), 
सीआईएससीई बोर्ड (CISCE Board Results), हिमाचल प्रदेश बोर्ड (HPBOSE Result 2019) शामिल हैं. जल्द ही झारखंड बोर्ड (JAC Results 2019 or Jharkhand Board results 2019), राजस्थान बोर्ड (Rajasthan Board Results 2019), मध्य प्रदेश (Madhaya Pradesh Board Results 2019) बोर्ड महाराष्ट्र बोर्ड (Maharastra Board results 2019), उत्तराखंड बोर्ड (UK Board Results 2019), हरियाणा बोर्ड (Haryana Board Results 2019) और पश्चिम बंगाल बोर्ड (West Bengal Board Results 2019) के नतीजे घोषित किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें: Jharkhand Board Result 2019 : जल्द घोषित होगा 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट, Newsstate.com पर करें चेक

छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं (SSC-HSC Result)की परीक्षाओं का आयोजन करता है और इसका परिणाम भी घोषित करता है. 
कैसे चेक करें छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट (How to Check Chhattisgarh Board Examination Result 2019)

Step 1. छत्तीसगढ़ बोर्ड का रिजल्ट न्यूज स्टेट के बोर्ड रिजल्ट पेज पर चेक किया जा सकता है- Click Here

Step 2. एडमिट कार्ड पर दर्ज रौल नंबर को सबमिट करें (submit your roll no.)

Step 3. क्रॉस वेरीफाई करके सबमिट बटन पर क्लिक करें (cross verify and click submit button)
Step 4. छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं 2019 का परिणाम आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखने लगेगा (show result of chhattisgarh 10th and 12th board examination)
Step 5. परीक्षा परिणाम की सारी जानकारियां चेक कर लें (check all the information)
Step 6. पीडीएफ को डॉउनलोड कर लें और प्रिंट पर क्लिक करके प्रिंट ऑउट ले लें. (download pdf and take a print out in future)

छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2019 की समीक्षा (Chhattisgarh Board 10th Result Analysis)
2018 में 10वीं का रिजल्ट 9 मई को आया था. ऑवर ऑल पास पर्सेंटेज 68.04 प्रतिशत था. जिसमें 69.40 प्रतिशत छात्रा और 66 प्रतिशत छात्र का था. छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं का टॉपर योगेश चौहान था. उसने 98.33 प्रतिशत अंक प्राप्त किया था.बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट अब धोषित होने वाला है. परीक्षार्थी बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. में स्कूली शिक्षा को व्यवस्थित करने का जिम्मेदारी बोर्ड के पास होती है.

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Board Result 2019 : 10 मई को घोषित होगा 12वीं वोकेशनल का रिजल्ट, newsnationtv.com के पास होगी पूरी मार्कशीट

छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2019 की समीक्षा (Chhattisgarh Board 12th Result Analysis)
2018 में 12वीं के बोर्ड परीक्षा में 2 लाख 73 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे. जिसमें 77 प्रतिशत छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. 79.04 प्रतिशत छात्रा और 74.45 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए थे. बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट अब धोषित होने वाला है. परीक्षार्थी बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं.

छत्तीसगढ़ बोर्ड के बारे में (About CGBSE)
छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन छत्तीसगढ़ बोर्ड (CGBSE) का परीक्षा संचालन करता है. यह बोर्ड राज्य बनने के बाद 2001 में अस्तित्व में आया था. 2002 में बोर्ड सबसे पहले 12वीं का परीक्षा आयोजन किया था. राज्य में स्कूली शिक्षा को व्यवस्थित करने का जिम्मेदारी बोर्ड के पास होती है.

calenderIcon 18:37 (IST)
shareIcon

छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं में 22 छात्र मेरिट में आए हैं.

calenderIcon 18:37 (IST)
shareIcon

छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित हो चुका है, यहां क्लिक कर करें चेक- CLICK HERE

calenderIcon 18:37 (IST)
shareIcon

मुख्यमंत्री ने हाई स्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा वर्ष 2019 तथा हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा 2019 के साथ-साथ हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक परीक्षा 2019 के सभी सफल विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है

calenderIcon 18:36 (IST)
shareIcon

छत्तीसगढ़ बोर्ड सेकेंडरी एजुकेशन (CGBSE) के आधिकारिक सूत्रों की मानें तो बोर्ड स्क्रूटनी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन जारी करेगा

calenderIcon 18:36 (IST)
shareIcon

CGBSE Results 2019 Live Updates: छत्तीसगढ़ बोर्ड के 12वीं में योगेन्द्र और 10वीं में निशा ने किया टॉप

calenderIcon 18:36 (IST)
shareIcon

CGBSE Results 2019 Live Updates: छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित हो चुका है, यहां क्लिक कर करें चेक- CLICK HERE

calenderIcon 18:35 (IST)
shareIcon

छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित हो चुका है, यहां क्लिक कर करें चेक- CLICK HERE

calenderIcon 18:34 (IST)
shareIcon

पिछले साल यानी 2018 में 10वीं में कुल 3,86,124 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. इनमें 1,78,751 लड़के और 2,07,373 लड़कियां थीं

calenderIcon 18:33 (IST)
shareIcon

Steps To Check CGBSE Results 2019


Step 1. छत्तीसगढ़ बोर्ड का रिजल्ट न्यूज स्टेट के बोर्ड रिजल्ट पेज पर चेक किया जा सकता है- Click HereStep 2. एडमिट कार्ड पर दर्ज रौल नंबर को सबमिट करें (submit your roll no.)Step 3. क्रॉस वेरीफाई करके सबमिट बटन पर क्लिक करें (cross verify and click submit button)Step 4. छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं 2019 का रिजल्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखने लगेगा (show result of chhattisgarh 10th board examination)Step 5. परीक्षा रिजल्ट की सारी जानकारियां चेक कर लें (check all the information)Step 6. पीडीएफ को डॉउनलोड कर लें और प्रिंट पर क्लिक करके प्रिंट ऑउट ले लें. (download pdf and take a print out in future)

calenderIcon 18:33 (IST)
shareIcon

छत्तीसगढ़ बोर्ड (Chhattisgarh Board) ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट (CGBSE Result 2019) जारी कर दिया है. 


यहां करें चेक- CLICK HERE