logo-image

CBSE Board Class 12th Results Declared: सीबीएसई का12वीं का रिजल्ट हुआ घोषित, यहां करें चेक

CBSE Board Class 12th Results Declared: सीबीएसई के स्टूडेंट्स 12th का newsstate.com पर चेक किया जा सकता है.

Updated on: 03 May 2019, 05:55 AM

नई दिल्ली:

CBSE 12th Result 2019 Declared, http://cbseresults.nic.in:  CBSE 12th Result 2019, CBSE Class 12th Result 2019, सीबीएसई क्लास 12 रिजल्ट, cbseresults.nic.in: CBSE 12वीं (CBSE Class 12th Results) का रिजल्ट घोषित हो चुका है. इस बार सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट 83.4 % रहा. सीबीएसई परीक्षा का आयोजन और रिजल्ट सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) निकालता है. इस साल सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board class 12th exams) में 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 3 अप्रैल तक आयोजित की गईं. CBSE परीक्षा खत्म होने के बाद अब छात्रों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है.

CBSE 12th Result – Last Year's Statistics

पिछले साल, सीबीएसई कक्षा 12 का रिजल्ट 29 मई 2019 को घोषित किया गया था. कक्षा 12 के नतीजों के लिए कुल 11 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थे, जिनमें से 83.01% छात्र फ्लाइंग रंगों के साथ परीक्षा पास करने में सफल रहे. CBSE XII रिजल्ट के लिए कुल उत्तीर्ण प्रतिशत में लगभग सुधार हुआ. पिछले वर्ष की तुलना में 1% सामान्य प्रवृत्ति को ध्यान में रखते हुए, सीबीएसई 12 वीं के परिणाम 2019 में पिछले वर्षों में लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ दिया. CBSE 12 वीं के अंतिम वर्ष के मुख्य आँकड़े और विश्लेषण नीचे दिए गए हैं:
Total Number of Students: 11 lakhs
Number of Students securing above 95% marks: 12,737
Number of Students securing above 90% marks: 72,599
Number of Students placed in compartment: 91,818 
Overall Pass Percentage: 83.01%
Overall Pass Percentage among Boys: 88.31%
Overall Pass Percentage among Girls: 78.99%
Best Performing Region: Trivandrum | Pass Percentage: 97.32%
CBSE Topper: MeghnaSrivastava | 99.80%

Direct Link to check your CBSE Board Class 12 Results 2019- http://cbseresults.nic.in: 

CBSE Board 12th परीक्षा में शामिल छात्रों का रिजल्ट CBSE Board की ऑफिशियल वेबसाइट http://cbseresults.nic.in:  पर रिजल्ट घोषित किया गया. परीक्षा परिणामों के घोषित होने की ऑफिशियल अनाउंसमेंट होने के बाद छात्र बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे.

सीबीएसई बोर्ड के बारे में (About CBSE Board)
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) शीर्ष बोर्ड है जो भारत में माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा के विकास और प्रसार को देखता है. बोर्ड उस लंबे इतिहास का हिस्सा रहा है जिसने भारत में स्कूल-स्तरीय शिक्षा के विकास को देखा है. CBSE ने अंतिम आकार लिया जो आज 1952 में आज संचालित हो रहा है. वर्तमान में, CBSE, CBSE 10 वीं बोर्ड परीक्षा और CBSE 12 वीं बोर्ड परीक्षा जैसी वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन करता है, साथ ही व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा भी आयोजित करता है.

calenderIcon 21:33 (IST)
shareIcon

12th के नतीजों के लिए कुल 11 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थे, जिनमें से 83.01% छात्र फ्लाइंग रंगों के साथ परीक्षा पास करने में सफल रहे.

calenderIcon 20:17 (IST)
shareIcon

जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) का रिजल्ट 96.62 परसेंट है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट कर पास होने वाले छात्रों को बधाई दी है. 


12 वीं सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में सफल हुए 10 लाख छात्रों को बधाई . जो छात्र इस बार सफल नहीं हो पाए अगली बार अपने प्रयास में जरुर सफल होंगे.उन्हें मेरी शुभकामनाएं.@cbseindia29 @kvsedu @KVS_HQ


— Chowkidar Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) May 2, 2019

calenderIcon 19:40 (IST)
shareIcon

मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर पास होने वाले छात्रों को बधाई दी है. 


CBSE Class XII Results :Delhi improves by 2.87% as compared with last year. (2019- 91.87%, 2018-89%).Congratulations to all the teachers, parents and my dear students. You have made me feel proud.


— Manish Sisodia (@msisodia) May 2, 2019