logo-image

CBSE Board Class 12th Toppers: सीबीएसई बोर्ड में हंशिका शुक्ला के साथ करिश्मा अरोड़ा ने किया top

CBSE Board Class 12th Toppers: सीबीएसई बोर्ड में हंशिका शुक्ला के साथ करिश्मा अरोड़ा ने किया top

Updated on: 03 May 2019, 05:50 AM

नई दिल्ली:

CBSE Board Class 12th Toppers: सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board Topper Hanshika Shukla) में हंशिका शुक्ला ने top किया है. Hanshika, सीबीएसई गाजियाबाद की छात्रा रहीं हैं. हंसिका और करिश्मा दोनों ने एक साथ किया टॉप. दोनों के ही 500 में से 499 नंबर्स हैं. करिश्मा अरोड़ा मुजफ्फरनगर से संबंध रखती है. CBSE 12वीं (CBSE Class 12th Results) के परीक्षा का आयोजन और रिजल्ट सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) निकालता है.

इस साल सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board class 12th exams) में 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 3 अप्रैल तक आयोजित की गईं. CBSE परीक्षा खत्म होने के बाद अब छात्रों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. इस बार लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 88.70 जबकि लड़कों का 79.40 रिजल्ट रहा. बता दें कि इस बार सीबीएसई बोर्ड 12वीं में 13 लाख स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था.

CBSE 2018 Result Date

पिछले साल सीबीएसई बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 29 मई 2018 (CBSE Board 2018 result date) को डिक्लेयर किया गया था. इस बार सीबीएसई बोर्ड 12वीं का रिजल्ट मई के तीसरे हफ्ते में डिक्लेयर किया जाएगा. हालाकि अभी रिजल्ट की डेट का अनाउंसमेंट होना बाकी है. परीक्षार्थियों से निवेदन है कि इस पेज को बुकमार्क कर लें और नियमित रूप से लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे वेबसाइट पर विजिट करें. इस आर्टिकल में हम आपको सीबीएसई बोर्ड 10वीं के रिजल्ट से जुड़ी सारी जानकारियां दे रहे हैं ताकि आप छात्रों को रिजल्ट देखने के लिए कहीं भटकना ना पड़े.