/newsnation/media/post_attachments/images/2019/11/30/bpsc-57.jpg)
BPSC Judicial Exam Result 2019 Declared( Photo Credit : फाइल फोटो)
30th Bihar Judicial Services Competitive Examination का फाइनल रिजल्ट शुक्रवार देर रात को जारी कर दिया गया है. 30वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगिता (30th BPSC) परीक्षा साक्षात्कार के लिए बुलाए गए कुल 1080 उम्मीदवारों का साक्षात्कार 21 अक्टूबर 2019 से 27 नवंबर 2019 के बीच किया गया था. इस परीक्षा में श्रुति सिया ने टॉप किया है. वहीं दूसरे स्थान पर शशांक शेखर जबकि तीसरा स्थान गौरव ने हासिल किया है. इस इंटरव्यू में कुल 1024 उम्मीदवार शामिल हुए थे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें से कुल 303 उम्मीदवारों को साक्षात्कार में न्यूनतम योग्यता के लिए दिए जाने वाले 35 पर्सेंट से कम अंक प्राप्त हुए. जज बनने के लिए होने वाली
यह भी पढ़ें: केंद्रीय विद्यालय मामला: कुश्वाहा को महागठबंधन के साझीदारों का समर्थन
इसलिए 303 को मेरिट लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है. इसके अलावा 10 को अन्य कारणों से शामिल नहीं किया गया. बाकी उम्मीदवर जो 30th Bihar Judicial Services Competitive Examination में शामिल हुए थे उनका फाइनल रिजल्ट आ गया है.
बता दें कि ये परीक्षा बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से ली जाती है. विज्ञापन संख्या 6/2018 के तहत हुई इस परीक्षा का पूरा परिणाम जारी किया गया है, इसे आप नीचे दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके चेक किया जा सकता है.
Direct Link to Check BPSC -Judicial Services Exam Result
HIGHLIGHTS
- 30th Bihar Judicial Services Competitive Examination का फाइनल रिजल्ट शुक्रवार देर रात को जारी कर दिया गया है.
- 30वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगिता (30th BPSC) परीक्षा साक्षात्कार के लिए बुलाए गए कुल 1080 उम्मीदवारों का साक्षात्कार 21 अक्टूबर 2019 से 27 नवंबर 2019 के बीच किया गया था.
- इस इंटरव्यू में कुल 1024 उम्मीदवार शामिल हुए थे.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो