Advertisment

BSSB Results: बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड ने मध्यमा का रिजल्ट किया घोषित, जानें पूरी डिटेल

वर्ष 2017 और 2018 के लिए मध्यमा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट - http://bssbpatna.com पर एक साथ जारी किए गए हैं.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
BSSB Results: बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड ने मध्यमा का रिजल्ट किया घोषित, जानें पूरी डिटेल

BSSB Madhyma Results 2017-18

Advertisment

बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड (BSSB) ने वर्ष 2017 और 2018 के लिए मध्यमा (कक्षा 10) के परिणाम घोषित कर दिए हैं. वर्ष 2017 और 2018 के लिए मध्यमा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट - bssbpatna.com पर एक साथ जारी किए गए हैं. उम्मीदवार जो वर्ष 2017 और 2018 में मध्यमा परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपनी परीक्षा के वर्ष, रोल कोड, रोल नंबर दर्ज करके अपना परिणाम देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: CBSE ने School Principals को 'शिक्षक नेता' बन कार्य करने के दिए सुझाव

BSSB अध्यक्ष भारती मेहता के अनुसार, 2017 की तुलना में 2017 के परिणाम 2018 में सुधार हुआ है क्योंकि 2017 में लगभग 55.84 प्रतिशत उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीर्ण की जबकि 2018 में लगभग 72 प्रतिशत उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है. जिन उम्मीदवारों ने मध्यमा परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त किए हैं, उनके अंकों को उनके स्कूल से भी सत्यापित किया जाएगा.

विवरण

2017

2018

यह भी पढ़ें: KVS Admissions 2019: Class 1 के लिए आज आएगी मेरिट लिस्ट

उम्मीदवार
2018: 12,748
2017: 37,738
पास
2018: 9,194 (72%)
2017: 21,073 (55.84%)
असफल
2018: 1,476 (11.57%)
2017: 4,673 (12.38%)
अनुपस्थित
2018: 2,054 (16.11%)
2017: 11,974 (31.72%)

यह भी पढ़ें: JNU : फीस वृद्धि के विरोध में छात्रों ने वीसी के घर पर किया हंगामा, पत्नी को बनाया बंधक

बर्खास्त
2018: 24
2017: 18
प्रथम श्रेणी
2018: 237 (1.85%)
2017: 440 (1.16%)
द्वितीय श्रेणी
2018: 3,829 (30%)
2017: 8,692 (23.03%)
थर्ड डिवीजन
2018: 5,128 (40.22%)
2017: 11,941 (31.64%)

2017 में लगभग 37,738 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए जबकि 2018 में यह संख्या काफी कम हो गई. 2018 में केवल 12,748 अभ्यर्थी मध्यमा के लिए उपस्थित हुए.

Source : News Nation Bureau

bihar sanskrit shiksha board madhyama results 2017-18 bssb http://bssbpatna.com bssb official site
Advertisment
Advertisment
Advertisment