Bihar Board Result 2019: बिहार बोर्ड 12वीं का साइंस रिजल्ट, यहां ऐसे करें चेक

यहां चेक करें बिहार बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट (check here bihar board examination result 2019)

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
Bihar Board Result 2019: बिहार बोर्ड 12वीं का साइंस रिजल्ट, यहां ऐसे करें चेक

Bihar Board Result 2019 बिहार बोर्ड रिजल्ट 2019

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट (Bihar Board 12th Result 2019) घोषित करता है. बिहार बोर्ड परीक्षा साइंस का रिजल्ट (Bihar Board Science Result) आज कुछ ही समय में आने वाला है. परीक्षार्थियों के लंबे समय का इंतजार खत्म होने वाला है. 12वीं बोर्ड साइंस की परीक्षाएं अब संपन्न हो चुकी हैं. परीक्षार्थी बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे.
बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट के लिए यहां करें क्लिक- https://www.newsstate.com/board-results

Advertisment

यहां चेक करें बिहार बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट (check here bihar board examination result 2019)
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड बिहार बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट धोषित करेगा. हम आपको यहां स्टेप टु स्टेप बता रहे हैं कि कैसे रिजल्ट चेक किया जाता है.

यह भी पढ़ें- Bihar Board Result 2019: बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे, यहां करें चेक

step1 बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की जो ऑफिशियल वेबसाइट biharboard.ac.in है उस पर जाएं.
step2 एडमिट कार्ड पर दर्ज रौल नंबर को सबमिट करें (submit your roll no.)
step3 क्रॉस वेरीफाई करके सबमिट बटन पर क्लिक करें (cross verify and click submit button)

यह भी पढ़ें- Bihar Board Result: आज जारी हो रहे बिहार बोर्ड 12वीं के नतीजे, यहां देखें किसकी खुलेगी किस्मत

step4 बिहार बोर्ड 12वीं साइंस 2019 का परिणाम आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखने लगेगा (show result of bihar 12th science board examination)
step5 परीक्षा परिणाम की सारी जानकारियां चेक कर लें (check all the information)
step6 पीडीएफ को डॉउनलोड कर लें और प्रिंट पर क्लिक करके प्रिंट ऑउट ले लें. (download pdf and take a print out in future)

बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2019 की समीक्षा (bihar board 12th science result analysis)
2017 में 6 लाख 46 हजार 2 सौ 31 छात्र-छात्राएं 12वीं साइंस बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकृत थे. जिसमें ऑवर ऑल पास पर्सेंटेज 30.11 प्रतिशत था. 22.04 प्रतिशत छात्र और 8.07 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण हुए थे. 2017 में 5 लाख 89 हजार छात्र-छात्राएं 12वीं साइंस बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकृत थे. जिसमें ऑवर ऑल पास पर्सेंटेज 67.06 प्रतिशत था. 91 प्रतिशत छात्र और 93 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण हुए थे.

यह भी पढ़ें- Bihar Board Result: बिहार बोर्ड की वेबसाइट आज रिजल्ट से पहले ही हुई ठप्प

बिहार बोर्ड के बारे में
बिहार बोर्ड की स्थापना 1952 में हुई थी. इसे राज्य में मुख्य रूप से बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड के नाम से जाना जाता है. BSEB राज्य में स्कूल स्तर की शिक्षा को बढ़ावा देता है. बीएसईबी अधिनियम 1952 के तहत BSEB को स्थापित किया गया था. BSEB को बिहार में स्कूली शिक्षा को विकास करने का काम सौंपा गया है. BSEB को संस्थानों को मान्यता देने और रद्द करने का अधिकार है. इसके अलावा BSEB इंटरमीडिएट स्तर के बोर्ड परीक्षाओं के साथ-साथ मैट्रिक के पाठ्यक्रम को बनाने का काम करता है. BSEB शुरू से ही हाई स्कूल और इंटरमीडिएट स्कूल स्तर की परीक्षाएं आयोजित करता रहा है.

Source : News Nation Bureau

Bseb Result 2019 bihar online result BSEB site Bihar Board bihar 12th result bihar board science result Bihar Board 12th science Result
      
Advertisment