Newsstate ने पहले ही कहा था बेहतर रहेगा बिहार बोर्ड का इंटर रिजल्ट

जारी परिणाम बताता है कि इस साल कुल 79.76 फीसदी छात्र पास हुए. पिछले साल यह आंकड़ा 52.95 प्रतिशत था.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
Newsstate ने पहले ही कहा था बेहतर रहेगा बिहार बोर्ड का इंटर रिजल्ट

बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्‍ट जारी हो गया है. (Newsstate)

बिहार बोर्ड (बीएसईबी) का इंटर का रिजल्ट जारी होने के बाद न्यूज स्टेट की ही खबर की पुष्टि हुई है. न्यूज स्टेट पहले ही खबर दे चुका था कि इस साल 12वीं का रिजल्ट पहले से बेहतर रहेगा. जारी परिणाम बताता है कि इस साल कुल 79.76 फीसदी छात्र पास हुए. पिछले साल यह आंकड़ा 52.95 प्रतिशत था.

Advertisment

यह भी पढ़ें : Bihar Board Results Live Updates : ये हैं टॉपर्स- साइंस में पहले स्‍थान पर दो छात्र, आर्ट्स में रोहिणी रानी अव्‍वल

मार्च में पहली बार जारी हुए 12वीं की परीक्षा परिणाम में 10 लाख 19 हजार 795 विद्यार्थी पास हुए. संकाय के लिहाज से आर्ट्स में 76.53, कॉमर्स में 93.02, साइंस में 81.20 विद्यार्थी पास हुए. महत्वपूर्ण यह है कि महज 28 दिनों में बिहार बोर्ड ने इंटर का परिणाम जारी करने में सफलता हासिल की.

यह भी पढ़ें : Bihar Board Results: 12वीं के नतीजे घोषित, Commerce के छात्रों ने मारी बाजी, यहां देखें पूरे DATA

इसके साथ ही बिहार बोर्ड ने कई मायनों में कुछ उपलब्धियां पहली बार हासिल की है. इस सत्र में पहली दफे बार कोड के साथ प्री प्रिंटेड कॉपी उपलब्ध कराई गई. देश भर में पहली बार किसी बोर्ड ने परीक्षा में 10 सेट प्रश्न पत्र तैयार किए.

Source : Rajnish Sinha

Bseb Result 2019 BSEB bsebbihar.com Biharboardonline.bihar.gov.in bsebinteredu.in Bihar Board Result 2019 Bihar Board 12th Result 2019
      
Advertisment