साइंस में पहले स्‍थान पर दो छात्र, आर्ट्स में रोहिणी रानी ने बाजी मारी

बिहार बोर्ड इंटरमीडियट का रिजल्‍ट घोषित कर दिया गया है. इस साल का रिजल्‍ट पिछले कई सालों के मुकाबले बेहतर रहा है.

बिहार बोर्ड इंटरमीडियट का रिजल्‍ट घोषित कर दिया गया है. इस साल का रिजल्‍ट पिछले कई सालों के मुकाबले बेहतर रहा है.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
साइंस में पहले स्‍थान पर दो छात्र, आर्ट्स में रोहिणी रानी ने बाजी मारी

बिहार बोर्ड का रिजल्‍ट घोषित हो गया है. (Newsstate)

बिहार बोर्ड इंटरमीडियट का रिजल्‍ट घोषित कर दिया गया है. इस साल का रिजल्‍ट पिछले कई सालों के मुकाबले बेहतर रहा है. कुल मिलाकर 79 .76 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं, जबकि साइंस में 81.20 , आर्ट्स में 76.53 और कॉमर्स में सबसे अधिक 93.02% छात्र उत्‍तीर्ण हुए हैं. साइंस में नालंदा की सुश्री रोहिणी प्रसाद 94.6% और अरवल के पवन कुमार 94.6% के साथ अव्‍वल रहे हैं. आर्ट्स में रोहिणी रानी 92.6% के साथ सबसे आगे रही हैं.

Advertisment

पहली बार बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्‍ट मार्च में घोषित हुआ है. 2 मार्च से मूल्यांकन शुरू हुआ था और केवल 28 दिनों में ही परिणाम जारी कर दिया गया. पहली बार किसी बोर्ड में बार कोड के साथ प्री प्रिंटेड कॉपी उपलब्ध कराई गई. देश मे पहली बार किसी बोर्ड ने परीक्षा में 10 सेट प्रश्न पत्र तैयार किया था. पिछले साल 2018 में केवल 52 प्रतिशत रिजल्ट था.

बिहार बोर्ड इंटरमीडियट का रिजल्‍ट जारी करते हुए अपर मुख्य सचिव आरके महाजन ने ने यह जानकारी दी. इस दौरान अध्यक्ष आनंद किशोर और सचिव अनूप सिन्हा भी मौजूद रहे. महाजन के अनुसार, कुल 10 लाख 19 हजार 795 छात्र पास हुए हैं.

Source : Rajnish Sinha

BSEB Biharboardonline.bihar.gov.in Bihar Board Result 2019 Bseb Result 2019 Bihar Board 12th Result 2019 bsebinteredu.in bsebbihar.com
      
Advertisment