Bihar Board BSEB 10th Result: क्या इंटरमीडिएट की तरह ही बेहतर आएगा मैट्रिक का रिजल्ट

इस साल के इंटरमीडिएट के रिजल्ट देखने के बाद यह उम्मीद जा रही है कि इस साल मैट्रिक यानी 10वीं का रिजल्ट भी काफी अच्छा आ सकता है.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
Bihar Board BSEB 10th Result: क्या इंटरमीडिएट की तरह ही बेहतर आएगा मैट्रिक का रिजल्ट

BSEB 10th Result 2019

बिहार बोर्ड (BSEB) का मैट्रिक का रिजल्ट आज दोपहर 12.30 बजे आना है. इस साल के इंटरमीडिएट  के रिजल्ट देखने के बाद यह उम्मीद जा रही है कि इस साल मैट्रिक यानी 10वीं का रिजल्ट भी काफी अच्छा आ सकता है. Intermediate का रिजल्ट जारी होने के बाद न्यूज स्टेट की ही खबर की पुष्टि हुई थी. न्यूज स्टेट पहले ही खबर दे चुका था कि इस साल 12वीं का रिजल्ट पहले से बेहतर रहेगा. जारी परिणाम बताता है कि इस साल कुल 79.76 फीसदी छात्र पास हुए. पिछले साल यह आंकड़ा 52.95 प्रतिशत था.

Advertisment

यह भी पढ़ें: BSEB 10th Result 2019: आज आ रहा बिहार बोर्ड 10वीं का परिणाम, यहां क्‍लिक करें और पाएं अपना Result

मार्च में पहली बार जारी हुए 12वीं की परीक्षा परिणाम में 10 लाख 19 हजार 795 विद्यार्थी पास हुए. संकाय के लिहाज से आर्ट्स में 76.53, कॉमर्स में 93.02, साइंस में 81.20 विद्यार्थी पास हुए. महत्वपूर्ण यह है कि महज 28 दिनों में बिहार बोर्ड ने इंटर का परिणाम जारी करने में सफलता हासिल की.

यह भी पढ़ें: Bihar Board BSEB 10th Result: BSEB रिजल्ट के लिए News State ने किए खास इंतजाम, सीधे यहां देखें रिजल्ट

इसके साथ ही बिहार बोर्ड ने कई मायनों में कुछ उपलब्धियां पहली बार हासिल की है. इस सत्र में पहली दफे बार कोड के साथ प्री प्रिंटेड कॉपी उपलब्ध कराई गई. देश भर में पहली बार किसी बोर्ड ने परीक्षा में 10 सेट प्रश्न पत्र तैयार किए.

बिहार बोर्ड रिजल्ट (BSEB Result) 2018 का एनालिसिस (BSEB Board Result Last Year Analysis)
प्रथम श्रेणी- (First Class) 

छात्र 1,23,547
छात्रा-65,779
कुल-1,89,326

द्वितीय श्रेणी (Second Class)

छात्र - 3,67,989
छात्रा-2,95,895
कुल-6,63,884

तृतीय श्रेणी (Third class)

छात्र - 1,75,359
छात्रा-1,81,744
कुल-3,57,103

बिहार बोर्ड के अन्य आंकड़ें
कुल उत्तीर्ण - 12,11,617- 68.89%
कुल उत्तीर्ण छात्र- 6,67,505
कुल उत्तीर्ण छात्राएं-5,44,112
कुल असफल- 5,38,825

Source : News Nation Bureau

Bihar Board Matric Result 2019 BSEB class 10 result 2019 Bihar Board 10th result 2019 bsebinteredu.in BSEB Matric result Exam Result bsebonline.gov.in BSEB 10th Results bseb online Bihar school Examination Board
      
Advertisment