BHU CHS SET Result 2019 Declared: बीएचयू सीएचएस स्कूल एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट डिक्लेयर, यहां चेक करें Merit List

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University) ने स्कूल एंट्रेस टेस्ट 2019 (School Entrance Test) की परीक्षा सेंट्रल हिंदु गर्ल्स स्कूल और सेंट्रल हिंदु बॉयज स्कूल की 6th, 9th और 11th में Entrance के लिए आयोजित करवाई थी.

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University) ने स्कूल एंट्रेस टेस्ट 2019 (School Entrance Test) की परीक्षा सेंट्रल हिंदु गर्ल्स स्कूल और सेंट्रल हिंदु बॉयज स्कूल की 6th, 9th और 11th में Entrance के लिए आयोजित करवाई थी.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
BHU CHS SET Result 2019 Declared: बीएचयू सीएचएस स्कूल एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट डिक्लेयर, यहां चेक करें Merit List

BHU CHS SET Result 2019 Declared

BHU CHS SET Result 2019: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय ने BHU CHS SET (School Entrance Test) 2019 के रिजल्ट डिक्लेयर कर दिए हैं. अब जल्द ही यूनिवर्सिटी सेंट्रल हिंदु गर्ल्स स्कूल और सेंट्रल हिंदु बॉयज स्कूल में प्रवेश प्रक्रिया (Entrance in Central Hindu Boys and girls school) का भी ऐलान कर सकती है. यूनिवर्सिटी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर BHU CHS SET 2019 की मेरिट लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें उन छात्रों के नाम मौजूद हैं जिन्हें एडमिशन के लिए शार्ट लिस्ट किया गया है. स्टू़डेंट्स और अभिभावक यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं.

Advertisment

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University) ने स्कूल एंट्रेस टेस्ट 2019 (School Entrance Test) की परीक्षा सेंट्रल हिंदु गर्ल्स स्कूल और सेंट्रल हिंदु बॉयज स्कूल की 6th, 9th और 11th में Entrance के लिए आयोजित करवाई थी. यह परीक्षा अप्रैल महीने में आयोजित करवाई गई थी. अब लगभग एक महीने बाद रिजल्ट की घोषणा की गई है.

यह भी पढ़ें: World Cup 2019: क्या कंगारुओं ने फिर की बॉल टेंपरिंग? सोशल मीडिया पर हंगामा

BHU SET 2019 Result ऐसे करें चेक-

Step-1- सबसे पहले यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट bhu.ac.in पर विजिट करें.
Step-2- अब लॉगइन विंडो में अपना यूजर आईडी और पासवर्ड ड़ालें.
Step-3- अब रिजल्ट ओपन हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: हरफनमौला क्रिकेटर युवराज सिंह ने क्रिकेट के सभी संस्‍करणों से संन्‍यास लेने की घोषणा की

Step-4- अब अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर लें या फिर इसका प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख लें.

BHU SET Result 2019 की घोषणा के बाद शॉर्टलिस्ट किए गए छात्रों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा. जानकारी के मुताबिक काउंसलिंग सेशन 21 जून, 2019 से शुरू किया जाएगा और 27 जून, 2019 तक चलेगा.

EDUCATION से जुड़ी सारी खबरे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें- Click Here

HIGHLIGHTS

  • BHU CHS SET (School Entrance Test) 2019 के रिजल्ट डिक्लेयर कर दिए हैं.
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर BHU CHS SET 2019 की मेरिट लिस्ट जारी कर दी है.
  • BHU SET 2019 Result ऐसे करें चेक.

Source : News Nation Bureau

Banaras Hindu University Bhuonlinein BHU CHS SET 2019 Result BHU CHS SET 2019 School Entrance Test 2019 School Entrance Test Result 2019
      
Advertisment