Advertisment

Assam Board Result 2019 : 5 मई को घोषित होगा 10वीं और 12वीं बोर्ड का परिणाम, यहां करें चेक

10वीं की परीक्षाएं 14 फरवरी से 02 मार्च तक हुईं, वहीं 12वीं की परीक्षाएं 12 फरवरी से 14 मार्च तक चलीं

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
Assam Board Result 2019 : 5 मई को घोषित होगा 10वीं और 12वीं बोर्ड का परिणाम, यहां करें चेक

प्रतीकात्मक फोटो

Advertisment

असम बोर्ड का रिजल्ट 5 मई को घोषित किया जाएगा. परीक्षार्थियों का इंतजार अब खत्म होने वाला है. असम 12वीं (AHSEC) और 10वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ऑफ असम (SEBA) करता है. Secondary Education Board of Assam 12वीं और 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम भी घोषित करता है. Assam Higher Secondary Education Council abbreviated (AHSEC) and Secondary Education Board of Assam. 10वीं की परीक्षाएं 14 फरवरी से 02 मार्च तक हुईं. वहीं 12वीं की परीक्षाएं 12 फरवरी से 14 मार्च तक चली.

परीक्षार्थी बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. जो छात्र इस बार परीक्षा में उपस्थित हुए थे. उससे निवेदन है कि इस पेज को बुकमार्क कर लें और नियमित रूप से लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे वेबसाइट पर विजिट करें. इस आर्टिकल में हम आपको असस 10वीं-12वीं बोर्ड के रिजल्ट से जुड़ी सारी जानकारियां दे रहे हैं ताकि आप छात्रों को रिजल्ट देखने के लिए कहीं भटकना ना पड़े.

कैसे चेक करें असम बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट (how to check Asam board examination result 2019)

Secondary Education Board of Assam 12वीं और 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित करेगा. परीक्षार्थियों से अनुरोध है कि अगर कोई तकनीक खामी के चलते वेबसाइट पर जल्ट तय समय पर नहीं आता है तो डरने की कोई जरूरत नहीं है. हम आपको यहां स्टेप टु स्टेप बता रहे हैं कि कैसे रिजल्ट चेक किया जाता है

#Step 1.  सबसे पहले  News State वेबसाइट के बोर्ड परिणाम पेज पर विजिट करें.

#Step 2. बोर्ड परिणाम पेज पर जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- https://www.newsstate.com/board-results

#Step 3. आपको रिजल्ट पेज पर Asam Board का रिजल्ट पेज कुछ इस तरह से दिखाई देगा.

#Step 4.  10वीं या 12वीं में से कोई एक चुने.

#Step 5. आपसे आपका रोल नंबर और कुछ अन्य डिटेल्स मांगा जाएगा. 

#Step 6. अपना रोल नंबर डालें और Submit के बटन पर क्लिक करें.

#Step 7. आपका रिजल्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगा.

असम बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2018 की समीक्षा (Asam Board 10th and 12th result analysis)

2018 में 1 लाख 75 हजार 9 सौ 76 छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए थे. जिसमें 95 हजार 8 सौ 13 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए थे. 54.44 प्रतिशत छात्र-छात्राएं ऑवरऑल पास हुए थे. 31 हजार 5 सौ 62 छात्र-छात्राएं प्रथम डिवीजन से पास हुए थे. 41 हजार 1 सौ 95 छात्र-छात्राएं द्वितीय डिवीजन से पास हुए थे.

Total number of students appeared

1, 75,976

Total students passed

95,813

First Division

31,562

Second Class

41,195

Third Class

22,956

Overall pass percentage

54.44%

AHSEC HS असम 12वीं बोर्ड रिजल्ट साइंस (SCIENCE)

2018 में 37 हजार 3 सौ 73 छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए थे. जिसमें 32 हजार 38 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए थे. 85.74 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए थे. 15 हजार 7 सौ 28 छात्र-छात्राएं प्रथम डिवीजन से पास हुए थे. असम 12वीं बोर्ड साइंस में अमर सिंह थापा ने टॉप किया था.

AHSEC HS असम 12वीं बोर्ड रिजल्ट कॉमर्स (Commerce)

2018 में 17 हजार 7 सौ 67 छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए थे. जिसमें 15 हजार 33 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए थे. 84.64 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए थे. 3 हजार 5 सौ 26 छात्र-छात्राएं प्रथम डिवीजन से पास हुए थे. असम 12वीं बोर्ड कॉमर्स में रौनक लोहा ने टॉप किया था.

AHSEC HS असम 12वीं बोर्ड रिजल्ट आर्ट्स (Arts)

2018 में 1 लाख 94 हजार 5 सौ 33 छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए थे. जिसमें 1 लाख 45 हजार 2 सौ 33 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए थे. 74.68 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए थे. 45 हजार 7 सौ 51 छात्र-छात्राएं प्रथम डिवीजन से पास हुए थे. असम 12वीं बोर्ड आर्ट्स में समप्रिति राज खोवा ने टॉप किया था.

Stream

Total number of students passed

Overall Pass Percentage

Science

32,038

74%

Commerce

15,033

64%

Humanities

1,45,233

68%

Source : News Nation Bureau

Ahsec Class 12 ahsec Seba Class 10 Assam Board Class 12 Assam Board Class 10 seba Assam Board Results 2019
Advertisment
Advertisment
Advertisment