AIIMS MBBS Result 2019 Declared @ aiimsexams.org LIVE: PhD, Msc का रिजल्ट घोषित, यहां करें Download

AIIMS MBBS Result 2019 Declared @ aiimsexams.org LIVE: PhD, Msc का रिजल्ट घोषित, यहां करें Download

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
AIIMS MBBS Result 2019 Declared @ aiimsexams.org LIVE: PhD, Msc का रिजल्ट घोषित, यहां करें Download

AIIMS MBBS Result 2019 Declared

AIIMS MBBS Result 2019 Declared Live: AIIMS (All India Institute of Medical Sciences-ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज) आज, 12 जून, 2019 को एमबीबीएस एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट डिक्लेयर किया जा चुका है. जो उम्मीदवार AIIMS MBBS 2019 परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे AIIMS की ऑफिशयल वेबसाइट aiimsexams.org पर विजिट करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके साथ ही कट ऑफ मार्क्स, मेरिट लिस्ट और काउंसलिंग शेड्यूल भी आज ही जारी किया जाएगा. नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करके या डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

Advertisment

AIIMS लिखित मेडिकल परीक्षा (Written Test) 25 मई और 26 मई, 2019 को आयोजित हुई थी. जो उम्मीदवार परीक्षा पास करेंगे उन्हें काउंसलिंग और प्रवेश प्रक्रिया के लिए आना होगा. रिजल्ट डिक्लेयर होने के बाद छात्र आसानी से नीचे दिये गए चरण के माध्‍यम से इसे चेक कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Cyclone Vayu: आखिर कौन रखता है इन तूफानों के नाम, जानें 'वायु' की रोचक कहानी

AIIMS (ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज) आज, 12 जून, 2019 को एमबीबीएस एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट घोषित किया. जो उम्मीदवार AIIMS MBBS 2019 परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे aiimsexams.org पर AIIMS की आधिकारिक साइट के माध्यम से रिजल्ट की जांच कर सकते हैं. इसके साथ ही कट ऑफ मार्क्स, मेरिट लिस्ट और काउंसलिंग शेड्यूल भी आज जारी हुआ.

लिखित मेडिकल परीक्षा 25 मई और 26 मई, 2019 को आयोजित की गई थी. जो उम्मीदवार परीक्षा उत्तीर्ण करेंगे उन्हें काउंसलिंग और प्रवेश प्रक्रिया के लिए उपस्थित होना होगा. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र आसानी से नीचे दिये गए चरण के माध्‍यम से इसे चेक कर सकते हैं.

Steps to Check Results AIIMS MBBS Result 2019

Step-1-एम्स की आधिकारिक साइट aiimsexams.org पर विजिट करें.

Step-2-एकेडमिक कोर्स पर क्लिक करें और सीधे पॉप-अप विंडो पर उपलब्ध रिजल्ट लिंक पर जाएं.
Step-3-आवश्यक विवरण दर्ज करें और लॉगिन पर क्लिक करें.
Step-4-आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा. 
Step-5-अपना रिजल्ट जांचें और आगे की आवश्यकता के लिए पृष्ठ डाउनलोड करें.
Step-6-आगे की आवश्यकता के लिए रिजल्ट पृष्ठ की हार्ड कॉपी रखना उचित है.

Direct Link to Check AIIMS MBBS Result 2019

HIGHLIGHTS

  • AIIMS MBBS Result 2019 आज होगा डिक्लेयर.
  • परीक्षा 25 मई और 26 मई, 2019 को आयोजित हुई थी.
  • कट ऑफ मार्क्स, मेरिट लिस्ट और काउंसलिंग शेड्यूल भी जारी हुआ. 

Source : News Nation Bureau

steps to check aiims result AIIMS MBBS 2019 AIIMS Written Test All India Institute of Medical Sciences AIIMS MBBS Result 2019 aiimsexams.org
      
Advertisment