बिहार को क्राइम कैपिटल बना दिया, अब बदलाव जरूरी : राहुल गांधी
पत्नी शेफाली जरीवाला को याद कर भावुक हुए पराग त्यागी, बोले- 'हर जन्म में तुम्हें प्यार करूंगा'
Weather Update: देश के कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका, हिमाचल और गुजरात में रेड अलर्ट जारी
ICAI CA Result 2025: सीए फाउंडेशन, इंटर और फाइनल का रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें अपना परीक्षा परिणाम
श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती, प्रधानमंत्री मोदी ने दी श्रद्धांजलि
IND U19 vs ENG U19 Scorecard: वैभव सूर्यवंशी ने ठोके 143 रन, भारत ने इंग्लैंड को उन्हीं के घर में रौंदा, सीरीज पर किया कब्जा
अमरनाथ यात्रा: अब तक 21,000 से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन
पीएम मोदी ने दलाई लामा को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं, बताया- प्रेम और करुणा के प्रतीक
‘तन्वी द ग्रेट’ को मिला ‘स्टैंडिंग ओवेशन’ तो गदगद हुए अनुपम खेर, बोले- ‘40 साल के करियर में सबसे यादगार पल’

UPSC Civil Services Result 2018: जकात फाउंडेशन की मदद से 18 कैंडिडेट बने अफसर

फाउंडेशन के सफल कैंडिडेट में 16 सोलह मुस्लिम और 2 ईसाई हैं. पिछले नौ साल के दौरान अब तक फाउंडेशन की मदद से 121 अभ्यर्थी देश की इस सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा में सफल हो चुके हैं

फाउंडेशन के सफल कैंडिडेट में 16 सोलह मुस्लिम और 2 ईसाई हैं. पिछले नौ साल के दौरान अब तक फाउंडेशन की मदद से 121 अभ्यर्थी देश की इस सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा में सफल हो चुके हैं

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
UPSC Civil Services Result 2018: जकात फाउंडेशन की मदद से 18 कैंडिडेट बने अफसर

फाइल फोटो

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) परीक्षा के कल घोषित हुए परिणाम में जकात फाउंडेशन की मदद से 18 अभ्यर्थी कामयाब हुए हैं. इनमें तीसरे पायदान पर रहे जुनैद अहमद भी शामिल हैं. फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष जफर महमूद के मुताबिक उनके संस्थान की मदद से इस बार 18 अभ्यर्थी यूपीएससी की परीक्षा में कामयाब हुए हैं. इनमें तीसरे स्थान पर रहे उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के जुनैद अहमद भी शामिल हैं. कुल कामयाब अभ्यर्थियों में से 16 सोलह मुस्लिम और 2 ईसाई हैं. उन्होंने बताया कि पिछले नौ साल के दौरान अब तक फाउंडेशन की मदद से 121 अभ्यर्थी देश की इस सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा में सफल हो चुके हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: UPSC Civil Services Result 2018: जम्मू-कश्मीर के 7 कैंडिडेट रहे सफल

इस साल सफल हुए 800 अभ्यर्थियों में से मुस्लिम अभ्यर्थियों की संख्या मात्र 19 होने के बारे में पूछे जाने पर महमूद ने कहा कि मुस्लिम समाज में जागरूकता की कमी ही इसका सबसे बड़ा कारण है. उन्होंने कहा कि मुस्लिम परिवारों में बुजुर्ग लोगों की तरफ से बच्चों को आईएएस जैसी परीक्षा में शामिल होने का वह हौसला नहीं मिल पाता है जिसकी जरूरत है. जकात फाउंडेशन के जरिए यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कराए जाने की प्रक्रिया के बारे में महमूद ने बताया कि हर साल जनवरी में ऑनलाइन आवेदन मांगे जाते हैं. वैसे तो हर साल यह अप्रैल तक मांगे जाते हैं 

यह भी पढ़ें: UPSC Civil Services Result 2018: UPSC फाइनल रिजल्ट में सफल कैंडिडेट्स की पूरी लिस्ट, यहां से करें डाउनलोड

लेकिन इस साल मई में रमजान होने की वजह से इस की मियाद जून तक रखी गई है. उन्होंने बताया कि आवेदन मिलने के बाद फाउंडेशन के पैमानों पर उनका आकलन करके संबंधित अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में बुलाया जाता है. इस परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है, जिसमें चयनित होने के बाद उन सभी को दिल्ली बुलाकर कोचिंग दी जाती है. उन पर होने वाला पूरा खर्च जकात फाउंडेशन उठाता है.

Source : PTI

UPSC Civil Services Result Zakat Foundation
      
Advertisment