संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) परीक्षा के कल घोषित हुए परिणाम में जकात फाउंडेशन की मदद से 18 अभ्यर्थी कामयाब हुए हैं. इनमें तीसरे पायदान पर रहे जुनैद अहमद भी शामिल हैं. फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष जफर महमूद के मुताबिक उनके संस्थान की मदद से इस बार 18 अभ्यर्थी यूपीएससी की परीक्षा में कामयाब हुए हैं. इनमें तीसरे स्थान पर रहे उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के जुनैद अहमद भी शामिल हैं. कुल कामयाब अभ्यर्थियों में से 16 सोलह मुस्लिम और 2 ईसाई हैं. उन्होंने बताया कि पिछले नौ साल के दौरान अब तक फाउंडेशन की मदद से 121 अभ्यर्थी देश की इस सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा में सफल हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें: UPSC Civil Services Result 2018: जम्मू-कश्मीर के 7 कैंडिडेट रहे सफल
इस साल सफल हुए 800 अभ्यर्थियों में से मुस्लिम अभ्यर्थियों की संख्या मात्र 19 होने के बारे में पूछे जाने पर महमूद ने कहा कि मुस्लिम समाज में जागरूकता की कमी ही इसका सबसे बड़ा कारण है. उन्होंने कहा कि मुस्लिम परिवारों में बुजुर्ग लोगों की तरफ से बच्चों को आईएएस जैसी परीक्षा में शामिल होने का वह हौसला नहीं मिल पाता है जिसकी जरूरत है. जकात फाउंडेशन के जरिए यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कराए जाने की प्रक्रिया के बारे में महमूद ने बताया कि हर साल जनवरी में ऑनलाइन आवेदन मांगे जाते हैं. वैसे तो हर साल यह अप्रैल तक मांगे जाते हैं
यह भी पढ़ें: UPSC Civil Services Result 2018: UPSC फाइनल रिजल्ट में सफल कैंडिडेट्स की पूरी लिस्ट, यहां से करें डाउनलोड
लेकिन इस साल मई में रमजान होने की वजह से इस की मियाद जून तक रखी गई है. उन्होंने बताया कि आवेदन मिलने के बाद फाउंडेशन के पैमानों पर उनका आकलन करके संबंधित अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में बुलाया जाता है. इस परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है, जिसमें चयनित होने के बाद उन सभी को दिल्ली बुलाकर कोचिंग दी जाती है. उन पर होने वाला पूरा खर्च जकात फाउंडेशन उठाता है.
Source : PTI