CUET UG DU Admission 2025: अगर आप भी दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ना चाहते हैं लेकिन सीयूईटी यूजी 2025 में आपकी रैंक अच्छी नहीं आई है तो आपको थोड़ी सी मुश्किल हो सकती है, लेकिन यहां हम आपको डीयू के ऐसे कुछ कॉलेजों के बारे में बताने जा रहे हैं. जहां कम रैंक वाले स्टूडेंट्स को भी आसानी से एडमिशन मिल सकता है. क्योंकि दिल्ली विश्वविद्यालय के इन कॉलेजों में कटफॉफ सबसे कम होता है.
पिछले साल इन कॉलेजों में थी सबसे कम कटऑफ
बता दें कि पिछले साल यानी 2024 के आंकड़ों के हिसाब से दिल्ली यूनिवर्सिटी के कुछ कॉलेजों में कम नंबर पर भी स्टूडेंट्स को एडमिशन मिल जाता है. हालांकि इसमें आरक्षित श्रेणियों यानी SC/ST वर्ग के स्टूडेंट्स को कम कटऑफ में एडमिशन मिल सकता है. पिछले साल डीयू के भगिनी निवेदिता कॉलेज में BA (Hons) इतिहास में एससी वर्ग को सिर्फ 336 नंबरों में ही एडमिशन मिल गया था. वहीं भारती कॉलेज में B.Sc (Hons) वनस्पति विज्ञान में एससी वर्ग के छात्रों को 374 अंक पर एडमिशन मिल गया था.
सामान्य वर्ग के छात्रों को इन कॉलेजों में मिल सकता है दाखिला
वहीं अगर आप सामान्य वर्ग से आते हैं तो आपके लिए भी कुछ कॉलेज हैं जहां आपको एडमिशन मिल सकता है. सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए भी कुछ कॉलेजों में कटऑफ काफी कम होती है. देशबंधु कॉलेज में पिछले साल B.Sc (Hons) और BA प्रोग्राम कोर्स में 78–80 परसेंटाइल वाले स्टूडेंट्स को एडमिशन मिल गया था. इसके अलावा मोती लाल नेहरू कॉलेज, शिवाजी कॉलेज और अर्वाचीन कॉलेज में इन विषयों में कटऑफ अन्य कॉलेजों की तुलना में काफी कम था.
इस साल कैसे होगा डीयू में एडमिशन
बता दें कि सीयूईटी यूजी 2025 में एडमिशन प्रक्रिया सीएसएएस पोर्टल के जरिए होगी. जहां छात्रों को कॉलेज और कोर्स को चुनने में प्राथमिकता देनी होगी. अगर आपके नंबर 90 परसेंटाइल या उससे ज्यादा है तो आपको दिल्ली के टॉप कॉलेजों में एडमिशन मिल सकता है. इनमें श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, हिंदू कॉलेज, हंसराज कॉलेज में एडमिशन मिल सकता है. अगर आपके नंबर 75–85 परसेंटाइल के बीच हैं, तो आप ऊपर बताए गए कॉलेजों में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Anti Ragging New Rule: जूनियर्स के साथ अगर किया ऐसा काम तो होगी कड़ी कार्रवाई, यूनिवर्सिटी को UGC के नए आदेश
ये भी पढ़ें: NEET UG Counselling: नीट यूजी 2025 काउंसलिंग शेड्यूल जारी, 21 जुलाई से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, ये हैं डिटेल्स