UPSC ने जारी किया 2025 का वार्षिक कैलेंडर, जानिए कब होंगी CSE सहित अन्य परीक्षाएं

UPSC ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर वर्ष 2025 के लिए वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है. जानिए CSE सहित अन्य परीक्षाएं कब होंगी.

UPSC ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर वर्ष 2025 के लिए वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है. जानिए CSE सहित अन्य परीक्षाएं कब होंगी.

author-image
Sourabh Dubey
एडिट
New Update
upsc

upsc( Photo Credit : social media)

UPSC Calendar 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर वर्ष 2025 के लिए वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है. UPSC के वार्षिक कैलेंडर में अगले साल आयोग द्वारा आयोजित विभिन्न क्षेत्रों में भर्ती परीक्षाओं और परीक्षणों का कार्यक्रम की जानकारी दी गई है. जारी कैलेंडर के मुताबिक, 2025 के लिए UPSC भर्ती परीक्षा/टेस्ट की शुरुआत 11 जनवरी, 2025 से दो दिनों के लिए UPSC RT से होती है. इसके बाद संयुक्त भू-वैज्ञानिक (प्रारंभिक) परीक्षा और इंजीनियरिंग सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 9 फरवरी, 2025 को आयोजित की जानी है.

Advertisment

N.D.A. एवं N.A परीक्षा (I), 2025, और C.D.S. परीक्षा (I), 2025, 13 अप्रैल, 2025 को आयोजित की जाएगी. सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2025, और भारतीय वन सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2025 CS(P) परीक्षा 2025 के माध्यम से 25 मई, 2025 को आयोजित की जाएगी. 

गौरतलब है कि, UPSC परीक्षा कैलेंडर 2025 में उन तारीखों को भी बताया गया है, जिस दिन परीक्षाओं के लिए अधिसूचना जारी की जाएगी. साथ ही आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तिथि के बारे में भी बताया गया है. 

UPSC भर्ती परीक्षाओं की सारी जानकारी के लिए देखें कैलेंडर

publive-image

Source : News Nation Bureau

Union public service commission UPSC CSE 2025 recruitment exams Exam Annual calendar
      
Advertisment