logo-image

TN Board 10th SSLC Result Shortly: Tamil Nadu Board 10th SSLC रिजल्ट कुछ ही देर में होगा घोषित

TN board 10th SSLC Result 2019 नीचे दिए direct link से चेक कर सकते हैं.

Updated on: 29 Apr 2019, 09:16 AM

नई दिल्ली:

Tamil Nadu Board 10th SSLC Result 2019, Tamil Nadu Board Class 10th Results, tnresult.nic.in: The Tamil Nadu Directorate of Government Examinations (TNDGE) तमिलनाडु बोर्ड आज क्लास 10th SSLC या Class 10th या TN Board High School के रिजल्ट कुछ ही समय में घोषित करेगा. Students Tamil Nadu Board की ऑफिशियल वेबसाइट tnresults.nic.in (Official website Tamil Nadu Board) पर विजिट करके अपने मार्क्स चेक (TN SSLC Result 2019) कर सकते हैं.

----------------------------------------------------------

TN Board 10th SSLC Result 2019, Manabadi, sarkari result, Tamil Nadu Board, tn board result, tamil nadu board 10th sscl result, tnresults.nic.in, tn board SSLC 10th result, tnresults.nic.in, 10th result 2019, sslc result, sslc result 2019 date, tn board result 2019, tamil nadu board class 10th result, Tn board SSLC Result, Tamil nadu board 10th result, tn board 10th result, tnresults.nic.in 10th result 2019, 10th result 2019, www.dge.tn.nic.in, तमिलनाडु बोर्ड 10th रिजल्ट, तमिलनाडु बोर्ड एसएसएलसी रिजल्ट

-------------------------------------------------------------

तमिलनाडु बोर्ड के स्टूडेंट्स अपने एडमिट कार्ड के साथ तैयार रहे, जैसे ही रिजल्ट डिक्लेयर होगा, आप नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक (Direct Link for Tamil Nadu Board SSLC 10th Result direct link) पर क्लिक करके अपना रिजल्ट देख सकेंगे.

तमिलनाडु बोर्ड रिजल्ट 2019 चेक करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- Click Here to Check Tamil Nadu Board SSLC 10th Result

तमिलनाडु बोर्ड की परीक्षाएं 14 मार्च से 29 मार्च तक ली गई थीं. इस बार Tamil Nadu Board Class 10 में करीब 10 लाख स्टूडेंट ने बोर्ड एग्जाम दिए थे. पिछले साल करीब 10,01,140 स्टूडेंट्स ने SSLC या Class 10th में अपियर हुए थे. जबकि 4,37,340 स्टूडेंट्स मेल थें और 4,76,340 स्टूडेंट्स फीमेल थीं. पिछले साल का ओवरऑल पासिंग परसेंटेज 94.50 था. 

कितने मार्क्स की जरुरत होती है- 

स्टूडेंट्स को TN Board Class 10th Exam पास करने के लिए theory में 150 में से 30 और प्रैक्टिकल में 50 में से 40 मार्क्स चाहिए होते हैं.

TN Board Result 2019 - ऐसे करें चेक (How to check TN Board SSLC Result 2019)

Step 1. Tamil Nadu Board (10वीं) का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले Official Website http://tnresults.nic.in/ पर विजिट करें.
Step 2. एडमिट कार्ड पर लिखे रोल नंबर को दर्ज करें और Submit के बटन पर क्लिक करें.
Step 3. Submit के बटन पर क्लिक करते ही आपका रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा.
Step 4. रिजल्ट को डाउनलोड कर Print Out करा लें.