NEET UG Result 2024: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आज यानी 20 जुलाई को नीट यूजी का रिजल्ट जारी किया जाएगा. एनटीए आज सभी उम्मीदवारों के रिजल्ट जारी करेगा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आज दोपहर तक परिणाम घोषित करेगी. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट neet.ntaonline.in पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं. पिछली NEET UG 2024 SC सुनवाई में, सुप्रीम कोर्ट ने NTA को छात्रों की पहचान छिपाते हुए आधिकारिक वेबसाइट पर अलग से NEET UG के नतीजे प्रकाशित करने का निर्देश दिया था.
5 मई को हुई थी परीक्षा
भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस जेबी पारदीवाला और मनोज मिश्रा की पीठ 22 जुलाई को नीट रद्द करने, दोबारा परीक्षा कराने और एनटीए के खिलाफ 40 से अधिक याचिकाओं पर सुनवाई जारी रखेगी. अगली सुनवाई 22 जुलाई को होनी है, नीट 2024 का आयोजन 5 मई को 4,750 शहरों में 24 लाख से अधिक मेडिकल उम्मीदवारों के लिए किया गया था. एनटीए ने 4 जून को नीट यूजी के नतीजे घोषित किए, जिसमें कुल 67 उम्मीदवारों को टॉपर घोषित किया गया.
नतीजे घोषित होने के तुरंत बाद, नीट 2024 विवाद छिड़ गया, जिसमें पेपर लीक, ग्रेस मार्क्स का अनुचित वितरण और परीक्षा में अनियमितता का आरोप लगाया गया। कई छात्रों ने नीट को फिर से कराने, एनटीए को खत्म करने और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के इस्तीफे की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस बीच, मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने मेडिकल कॉलेजों से NEET UG काउंसलिंग 2024 के लिए उपलब्ध MBBS सीटों की संख्या mcc.nic.in पर दर्ज करने को कहा है. NEET 2024 ऑल इंडिया कोटा (AIQ) के लिए काउंसलिंग की तारीखों की घोषणा NEET री-टेस्ट पर SC के अंतिम फैसले के बाद की जाएगी.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
Source : News Nation Bureau