NEET UG Topper: NEET परीक्षा के नतीजे दोबारा घोषित होने के बाद ये बहुत हैरान कर देने वाली बात सामने आई है. दरअसल, पहले रिजल्ट में जिन उम्मीदवारों ने टॉप किया था इस बार उनके आस-पास भी उतने मार्क्स वाले स्टूडेंट्स नजर नहीं आ रहे हैं. पिछली बार जारी रिजल्ट में हरियाणा सेंटर से 6 नीट टॉपर के नाम सामने आए थे. लेकिन री-एग्जाम के बाद कोई टॉप नहीं किया. झज्जर जिले में बहादुरगढ़ स्थित हरदयाल स्कूल एग्जाम सेंटर से नीट के कुल 67 में से 6 टॉपर थे. इन्हें 720 में 720 नंबर मिले थे. इन सबके अलावा दो स्टूडेंट्स ऐसे थे जन्हें 718 और 719 मार्क्स दिए गए थे.
ग्रेस मार्क्स हटाने के बाद जारी हुआ था रिजल्ट
इन नंबरों पर सवाल उठने के बाद एनटीए ने कहा कि इन स्टूडेंट्स को ग्रेस मार्क्स दिए गए थे. यानी 140 तक ग्रेस मार्क्स दिए गए थे. लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सरकार ने ग्रेस मार्क्स पाने वाले स्टूडेंट्स के ग्रेस मार्क्स रद्द कर दिए थे और इनका री-एग्जाम करवाने के आदेश दिए गए थे. इन स्टूडेंट्स को ऑप्शन दिया गया था कि ये या तो नीट री एग्जाम में बैठे या फिर बिना ग्रेस मार्क्स वाला नीट स्कोर स्वीकार कर लें. हालांकि री-एग्जाम में केवल 40 परसेंट ही स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. लेकिन जिन उम्मीदवारों ने एग्जाम नहीं दिया था उनके ग्रेस मार्क्स हटा दिए गए थे.
22 जुलाई को होगी सुप्रीम में फिर से सुनवाई
नीट यूजी सेंटर वाइज रिजल्ट जारी होने के बाद ये पता चलता है कि 700 से अधिक अंक वाला कोई स्टूडेंट नहीं है. इस सेंटर के 494 परीक्षार्थियों में से 650 प्लस स्कोर वाले सिर्फ दो स्टूडेंट्स देखने को मिले हैं. एक के मार्क्स 677 तो दूसरे के 682 हैं. वहीं नीट का पेपर झारखंड के जिस स्कूल से लीक हुआ वहां 22 स्टूडेंट्स के 600 से ज्यादा मार्क्स है, इस स्कूल के प्रिसंपल को सीबीआई गिरफ्तार कर चुकी है. सुप्रीम कोर्ट ने ये माना कि पेपर लीक तो हुआ है, लेकिन दोबारा परीक्षा करवाने के पक्ष में फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया गया है. अगली सुनवाई 22 जुलाई को होनी है, जिसके बाद उम्मीद की जा रही है कि काउंसिलिंग प्रक्रिया को लेकर फैसला लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-NEET PG 2024: नीट पीजी परीक्षा के लिए सिटी स्लिप जारी, 11 अगस्त को होगी परीक्षा, जल्द जारी होगा एडमिट कार्ड
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
Source : News Nation Bureau