Exam Cancelled: अब तक चार परीक्षाएं हो चुकी हैं कैंसल, छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़, जिम्मेदार कौन?

इन दिनों हर तरफ एक ही चर्चा हो रही है. एग्जाम एग्जाम और एग्जाम. नीट यूजी परीक्षा को लेकर मामला गर्माया हुआ है. एक के बाद एक परीक्षा कैंसल हो रही है, ऐसे में स्टूडेंट्स का गुस्सा साफ नजर आ रहा है.

author-image
Priya Gupta
New Update
Exam cancelled

Exam cancelled ( Photo Credit : Social Media)

Exam Cancelled: इन दिनों हर तरफ एक ही चर्चा हो रही है. एग्जाम एग्जाम और एग्जाम. नीट यूजी परीक्षा को लेकर मामला गर्माया हुआ है. वहीं हर दिन एग्जाम कैंसल होने की खबर आ रही है. नीट यूजी परीक्षा से मामला शुरू हुआ था, आज बात नीट पीजी पर आकर रुकी है. नीट यूजी परीक्षा कैंसल होने के बाद यूजीसी नेट की परीक्षा कैंसल हो गई. उसके बाद 25 जून को CSIR NET की परीक्षा होने वाली थी, उसे भी कैंसल कर दिया गया. ये मामला यहीं तक नहीं रुका अब नीट पीजी की परीक्षा कैंसल हो गई है. यानी अबतक चार परीक्षाएं कैंसल हो चुकी है. 

Advertisment

ये चार परीक्षाएं कैंसल हो चुकी हैं. 

NEET UG 

UGC NET- 18 जून को हो चुकी थी.

CSIR UGC NET-25 जून को होने वाली थी.

NEET PG- 23 जून को होने वाली थी.

इन परीक्षाओं को कैंसल होने के बाद स्टूडेंट्स का गुस्सा साफ नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर अपनी बातें लिख रहे हैं. एक्स पर एग्जाम कैंसल ट्रेंड कर रहा है. नीट पीजी के स्टूडेंट्स का कहना है कि एग्जाम एक एक रात पहले एग्जाम कैंसल करना कहां की समझदारी है. एडमिट कार्ड जारी करके एग्जाम करने वाली बात समझ नहीं आ रही है. वहीं सोशल मीडिया पर मीम्स शेयर कर रहे हैं. इंटरनेट पर इन दिनों नीट एग्जाम कैंसल छाया हुआ है. 

इन परीक्षाओं के लिए नई तारीख जारी होंगी. इससे पहले भी भर्ती परीक्षा होनी बाकी है. यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा भी अभी होनी बाकी है, ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि पांच एग्जाम लेने में कितना समय लगेगा. वहीं नीट यूजी परीक्षा कैंसल होने के बाद स्टूडेंट्स के दिमाग पर भी इसका पड़ा है.स्टूडेंट्स मनोचिकित्क के पास जा रहे है. इन सबके बाद स्टूडेंट्स के भविष्य की जिम्मेदारी किसकी है. इस तरह से हो रहे खिलवाड़ का जिम्मेदार कौन होगा? ऐसे कई सवाल लोगों की ओर से पूछे जा रहे है. 

ये भी पढ़ें-Answer Key: बस जारी होने वाला है सीयूईटी प्रोविजनल आंसर की, दोनों सेशन के लिए वैलिड होगा CUET स्कोर

ये भी पढ़ें-Paper Leak Law: अब पेपर लीक करने वालों की खैर नहीं, 10 साल की सजा और 1 करोड़ तक लग सकता है जुर्माना

Source : News Nation Bureau

CSIR NET UGC NET exams NEET UG exam NEET PG Counselling
      
Advertisment