NEET 2024: नीट पेपर लीक में आई नई अपडेट, NHAI के निरीक्षण बंगले में ही था आरोपी का कमरा

अब खबर आ रही है कि बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने नीट पेपर लीक में जिस आरोपी उम्मीदवारों को गिरफ्तार किया था, उसके नाम पर NHAI बंगले में कमरा बुक किया गया था.

author-image
Priya Gupta
New Update
NEET PG Exam 2024

RBSE Result 2024( Photo Credit : Social Media)

NEET 2024: नीट यूजी पेपर लीक मामला थमने का नाम नहीं ले रहा. अब खबर आ रही है कि बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने नीट पेपर लीक में जिस आरोपी उम्मीदवारों को गिरफ्तार किया था, उसके नाम पर NHAI बंगले में कमरा बुक किया गया था. इस प्लेस से आरोपी को तय किए गए सेफ हाउस ले जाकर नीट का प्रश्न दिया गया और सभी आंसर भी याद करवाए गए थे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एनएचएआई के निरिक्षण बंगले पर जाकर रजिस्टर चेक किया गया, जिसमें अनुराग यादव के नाम पर चेकइन किया गया था.

Advertisment

अनुराग यादव नीट पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी जूनियर सिकंदर यादवेंदू का रिश्तेदार है और नीट परीक्षा का उम्मीदवार भी है. इंवेस्टिगेशन में पता चला चला कि जूनियर इंजीनियर सिंकदर ने NHAI के इसी बंगले में अनुराग समेत कई लोगों के रुकने का इंतजाम किया था. बाद में इन लोगों को यहीं से बाकी 30 से ज्यादा स्टूडेंट्स को सेफ हाउस ले जाया गया. 

EOU की जांच में शामिल होने के लिए 9 स्टूडेंट्स को नोटिस जारी किया गया था. जानकारी के मुताबिक, यह संदेह है कि 9 उम्मीदवारों के साथ-साथ बिहार के चार अन्य उम्मीदवारों को नीट  परीक्षा से एक दिन पहले ही पटना के पास एक सेफ हाउस में परीक्षा के सवाल मिल गए थे और उन्हें आंसर भी याद करवा दिए गए थे. 

किसने की थी पेपर लीक करने की साजिश

पुलिस ने पेपर लीक मामले में सिंकदर को सबसे पहले गिरफ्तार किया था. इसके बाद बिहार पुलिस को कई आरोपियों के बारे में इनपुट मिला सिकंदर के बाद, अखिलेश और बिट्टू के साथ शास्त्रीनगर पुलिस ने बेली रोड पर राजवंसी नगर मोड़ पर नियमित जांच के दौरान गिरफ्तार किया था. अबतक की जांच में पता चला है कि जूनियर इंजीनियर सिकंदर ने पेपर लीक की पूरी साजिश रची थी. इनके पास से कई नीट पत्र मिले थे. 

ये भी पढ़ें-NEET PG Admit Card 2024: आज जारी होगा नीट पीजी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, इस लिंक से करें डाउनलोड

ये भी पढ़ें-IAF Agniveer Notification 2024: वायु सेना में उड़ान भरने का मौका, अग्निवीर वायु के लिए नोटिफिकेशन जारी, ऐसे करें अप्लाई

Source : News Nation Bureau

NEET Paper Leak neet 2024 NEET
      
Advertisment