NEET UG 2020: नीट यूजी परीक्षा 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ी, यहां से करें Register

वेबसाइट पर ज्यादा ट्रैफिक ज्यादा होने के कारण ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में आवेदन नहीं भर सकने वाले अभ्यर्थी 6 जनवरी 2020 की रात 11.50 तक रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
NEET UG 2020: नीट यूजी परीक्षा 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ी, यहां से करें Register

NEET UG 2020 Last Date Extended( Photo Credit : फाइल फोटो)

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (National Testing Agency) ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा 2020 (National Eligibility cum Entrance Test 2020) के आवेदन फार्म (Registeration) जमा करने या रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी है. अब अभ्यर्थी 6 जनवरी 2020 तक बढ़ा दी गई है. इसके पहले NEET (UG) 2020 के आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर, 2019 (रात 11:50 बजे तक) थी। बताया जा रहा है कि वेबसाइट पर ज्यादा ट्रैफिक ज्यादा होने के कारण ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में आवेदन नहीं भर सकने वाले अभ्यर्थी 6 जनवरी 2020 की रात 11.50 तक रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे.

Advertisment

जबकि NEET UG 2020 एडमिट कार्ड 27 मार्च, 2020 को जारी होने की संभावना है, और एनटीए 3 मई, 2020 को एनईईटी यूजी प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा.

यह भी पढ़ें: CBSE Exams: अगर 75 फीसदी से कम रही अटेंडेंस, तो नहीं बैठ सकेंगे 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा में

हालांकि, ऑनलाइन आवेदन पत्र में विवरणों में सुधार करने के लिए तारीख 15 जनवरी 2020 से 31 जनवरी 2020 तक (11.50 बजे तक) ही रहेगी. कश्मीर घाटी, लेह और कारगिल में कैंडिडेट (अभ्यर्थी) एनटीए द्वारा निर्धारित नोडल केंद्रों पर आवेदन पत्र को 6 जनवरी, 2020 तक ऑफलाइन भी आवेदन कर पाएंगे. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जारी परीक्षा अनुसूची के अनुसार, वे उम्मीदवार जिन्होंने समय सीमा से पहले NEET UG प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे अपने आवेदन पत्र में सुधार कर सकते हैं। इसके लिए 15 से 31 जनवरी तक का समय है। वहीं, प्रवेश परीक्षा के परिणाम 4 जून, 2020 तक जारी होने की संभावना है।

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन (NTA Registration Steps)
Step 1- NTA NEET UG परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है.
Step 2- इसके बाद आपको NEET के लिंक पर क्लिक करना होगा.
Step 3- इसके बाद आपको एक नए पेज पर रिडायरेक्ट किया जाएगा जिसके बाद आपको अपने डिटेल डालने होंगे.
Step 4- इसके बाद आपको अपना व्यक्तिगत, शैक्षिक विवरण दर्ज करें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करना होगा.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थी को नहीं दी जा रही परीक्षा देने की इजाजत

Step 5- अपने हस्ताक्षर और फोटो की डिजिटल फोटोकॉपी अपलोड करें.
Step 6- इसके बाद आपको नेटबैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड की सहायता से फीस पेमेंट कर देनी है.
Step 7- इसके बाद फार्म फाइनल सब्मिट कर दें और फाइन सब्मिट फार्म को प्रिंट निकाल लें.

HIGHLIGHTS

  • राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा 2020 के आवेदन फार्म जमा करने या रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी है.
  • इसके पहले NEET (UG) 2020 के आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर, 2019 (रात 11:50 बजे तक) थी.
  • वेबसाइट पर ज्यादा ट्रैफिक ज्यादा होने के कारण ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में आवेदन नहीं भर सकने वाले अभ्यर्थी 6 जनवरी 2020 की रात 11.50 तक रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे.

Source : News Nation Bureau

NTA NEET 2020 education neet 2020 neet exam Last Date Extended
      
Advertisment