NEET Results: इस बार का भी नीट रिजल्ट चौंकाने वाला, राजकोट में 12, सीकर में 8 छात्रों के 700 से ज्यादा नंबर

एनटीए ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर एनटीए ने स्टेट वाइज और सेंटर वाइज परिणाम घोषित किया है. लेकिन रिजल्ट जारी होने के बाद हैरान कर देने वाले रिजल्ट सामने आए हैं.

एनटीए ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर एनटीए ने स्टेट वाइज और सेंटर वाइज परिणाम घोषित किया है. लेकिन रिजल्ट जारी होने के बाद हैरान कर देने वाले रिजल्ट सामने आए हैं.

author-image
Priya Gupta
एडिट
New Update
NEET PG 2024

NEET PG 2024 ( Photo Credit : Social Media)

NEET UG 2024 Results Declared:  नीट यूजी परीक्षा का रिजल्ट दोबारा जारी किया गया. एनटीए ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर एनटीए ने स्टेट वाइज और सेंटर वाइज परिणाम घोषित किया है. लेकिन रिजल्ट जारी होने के बाद हैरान कर देने वाले रिजल्ट सामने आए हैं. राजकोट सेंटर पर 12 छात्रों के नंबर 700 से अधिक हैं और सीकर सेंटर से 8 छात्रों के नंबर 700 से अधिक हैं.  वहीं पिछली बार हरियाणा के झझर सेंटर से 6 स्टूडेंट्स को 720 नंबर मिले थे लेकिन इस बार के रिजल्ट से इस  सेंटर से एक के भी 700 नंबर नहीं मिले है. इस परिणाम के बाद भी स्टूडेंट्स के सवाल थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. 

Advertisment

गुजरात के राजकोट में यूनिट-1 स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग आर.के. यूनिवर्सिटी एग्जाम सेंटर (केंद्र संख्या 22701) पर परीक्षा देने वाले सबसे ज्यादा छात्रों ने नीट यूजी परीक्षा पास की है. यह आंकड़ा तकरीबन 85% है. राजकोट के इस एग्जाम सेंटर पर 12 छात्रों के 700 से अधिक नंबर हैं, 115 छात्रों के 650 से अधिक नंबर, 259 छात्रों के 600 से अधिक नंबर और 403 छात्रों के 550 से अधिक नंबर हैं. इस एग्जाम सेंटर पर कुल 1968 उम्मीदवारों ने नीट की परीक्षा दी थी. 

राजस्थान के सीकर से इतने स्टूडेंट्स को 700 से ज्यादा नंबर

इसी तरह के आंकड़े राजस्थान के सीकर में विद्या भारती पब्लिक स्कूल एग्जाम सेंटर पर भी देखने को मिले. यहां पर कुल 1001 उम्मीदवारों ने 5 मई को नीट यूजी की परीक्षा दी थी. यहां 8 छात्रों के 700 से अधिक नंबर हैं, 69 छात्रों के 650 से ज्यादा, 155 छात्रों के 600 से ज्यादा नंबर मिले और 241 छात्रों के 500 से अधिक नंबर मिले हैं. वहीं नीट का पेपर झारखंड के जिस स्कूल से लीक हुआ वहां 22 स्टूडेंट्स के 600 से ज्यादा मार्क्स है, इस स्कूल के प्रिसंपल को सीबीआई गिरफ्तार कर चुकी है. सुप्रीम कोर्ट ने ये माना कि पेपर लीक तो हुआ है, लेकिन दोबारा परीक्षा करवाने के पक्ष में फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया गया है. अगली सुनवाई 22 जुलाई को होनी है, जिसके बाद उम्मीद की जा रही है कि काउंसिलिंग प्रक्रिया को लेकर फैसला लिया जाएगा. 

ये भी पढ़ें-NEET UG Result 2024: एनटीए ने जारी किया नीट यूजी सेंटर और शहर वाइज रिजल्ट, इस लिंक से करें चेक

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

Source : News Nation Bureau

Advertisment