/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/07/neet-exam-scam-2024-61.jpg)
neet pg exam( Photo Credit : social media)
NEET पेपर लीक मामला तूल पकड़ रहा है. इस बीच NTA ने एक और एग्जाम को स्थगित करने का निर्णय लिया है. राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (National Board of Examination) की ओर से आयोजित NEET-PG प्रवेश परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. ये परीक्षा कल यानि 23 जून को होने वाली थी. मगर परीक्षा तारीख के एक दिन पहले ही इसे स्थगित करने का फैसला लिया गया. राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड जल्द परीक्षा की नई तिथियों का ऐलान करेगा. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर मिली जानकारी के अनुसार, मेडिकल छात्रों के लिए NEET-PG प्रवेश परीक्षा की पूरी प्रक्रिया को बारीकी से समझने की कोशिश होगी.
IMPORTANT ALERT
NEET-PG Entrance Examination, conducted by National Board of Examination postponed
New date will be notified at the earliesthttps://t.co/A5DLwBhgI8
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) June 22, 2024
इसके बाद मूल्यांकन होगा. इसके कारण कल यानी 23 जून को होने वाली नीट-पीजी परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा जल्द की जाएगी. मंत्रालय ने छात्रों को हुई असुविधा को लेकर खेद व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि ये निर्णय छात्रों के हित में लिया है.
इससे पहले CSIR-UGC-NET परीक्षा भी स्थगित
नीट-पीजी प्रवेश परीक्षा के अलावा 21 जून को CSIR-UGC-NET की परीक्षा को भी स्थगित कर दिया गया था। इस परीक्षा का आयोजन NTA की ओर से किया गया था। परीक्षा स्थगित होने के पीछे संसाधनों की कमी को कारण बताया गया। 19 जून को UGC-NET की होने वाली परीक्षा में गड़बड़ी के कारण एनटीए ने उसे भी रद्द किया था। वहीं लगातार परीक्षा रद्द होने के बाद एनटीए पर कई सवाल खड़े हुए हैं।
Source : News Nation Bureau