/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/08/neet-exam-memes-63.jpg)
NEET Exam Memes ( Photo Credit : Social Media)
NEET Exam Memes: नीट परीक्षा का परिणाम इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. कहीं नेताओं के रिएक्शन आ रहे हैं तो कहीं सोशल मीडिया पर फनी मीम्स बनाए जा रहे हैं. आज कल देखा जा रहा है कि किसी भी एग्जाम के बाद या तो पेपर लीक होने की खबर आती है, या तो एग्जाम में कोई अलग स्कैम देखने को मिलता है. ऐसे में सोशल मीडिया पर बन रहे मीम्स को कैसे भूल सकते हैं. आज के समय में हर किसी मुद्दे पर मीम्स बन जाते हैं, तो नीट की परीक्षा को लेकर भी सोशल मीडिया पर भी फनी मीम्स सामने आए हैं. जिसे देखकर आपको बहुत हंसी आएगी.
देखें फनी रिल्स
इन मीम्स पर लोगों के रिएक्सन आ रहे हैं साथ ही लोग इसे जमकर शेयर भी कर रहे हैं. कोई भी मीम्स बने और उसमें फिर हेरा फेरी के बाबू राव न हो ऐसा हो नहीं सकता. सोशल मीडिया यूजर गोविंद चौधरी ने बहुत ही कॉमेडी मीम्स शेयर किया है. इसे लोग खूब शेयर कर रहे हैं. इन मीम्स को देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी.
NEET परीक्षा में हुई व्यापक धांधलियों की पारदर्शी जांच करके छात्रों के भविष्य के साथ इंसाफ करे सरकार। #RENEET#NEET_परीक्षा_परिणाम#NEET_पेपर_रद्द_करो
उड़ने दो मिट्टी को कहाँ तक उड़ेगी….हवा का साथ छूटेगा तो ज़मीन पर आ गिरेगी😓😓 pic.twitter.com/nXnU1pOGx1pic.twitter.com/J5YS8p0Soj
— Govind Choudhary (@GovindC92391239) June 8, 2024
इसके अलावा एक और इंडियन डॉक्टर नाम के एक पेज ने पंचायत फिल्म का वीडियो शेयर कर फनी मीम्स बनाया है. इस वीडियो को देखकर आपको बहुत मजा आएगा. इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर के रिएक्शन आ रहे हैं. साथ ही इसे लोग जमकर शेयर कर रहे हैं.
Gajab talent hai memers me😅#RENEET#NEET_परीक्षा_परिणामpic.twitter.com/vdF9uAgoz6
— Indian Doctor🇮🇳 (@Indian__doctor) June 7, 2024
एनटीए ने नीट परीक्षा को लेकर दी सफाई
एनटीए ने नीट एग्जाम को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सफाई दी है. साथ ही पेपर लीक की बात को पूरी तरह खारिज किया है. वहीं एग्जाम में मिले ग्रेस नंबर के बारे में कहा है कि कुछ सेंटर में एग्जाम देर से शुरू हुई थी, इसलिए समय के खामियाजे की भरपाई करने के लिए एनटीए की बनाई गई समिति ने ग्रेस मार्क्स देने का फैसला किया है.
एजुकेशन न्यूज से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहे Newsnation के साथ.
ये भी पढ़ें-NEET Result 2024: कैसे मिले ग्रेस मार्क्स, इतने टॉपर्स का क्या है मामला, NTA ने दिया हर सवाल का जवाब
ये भी पढ़ें-NEET Exam Controversy: नीट एग्जाम के रिजल्ट से देश में मचा बवाल, विपक्षी नेताओं के भी सामने आए रिएक्शन
#RENEET#Neetpaperरद्दकरो#NEET_परीक्षा_परिणाम
😔💔 pic.twitter.com/2lyPXEPEo0— Prof cheems ॐ (@Prof_Cheems) June 7, 2024
Source : News Nation Bureau